Friday, November 15, 2024
Homeदेश-समाजदो बच्चों के अब्बा आसिफ खान पठान ने निकाह के 7 साल बाद पत्नी...

दो बच्चों के अब्बा आसिफ खान पठान ने निकाह के 7 साल बाद पत्नी को दिया तीन तलाक, गुजरात पुलिस ने दर्ज की FIR: मारपीट और गाली-गलौज भी

तीन तलाक की घटना अहमदाबाद के वेजलपुर की है। वहीं आरोपित का नाम आसिफ खान पठान बताया जा रहा है।

गुजरात पुलिस ने अपनी 27 वर्षीय पत्नी को कथित तौर पर तीन तलाक देने के मामले में मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम के तहत रविवार (22 मई, 2022) को एक व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज किया है। घटना अहमदाबाद के वेजलपुर की है। वहीं आरोपित का नाम आसिफ खान पठान बताया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार, फतेहवाड़ी निवासी आरोपित आसिफ खान पठान पर भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (हमला), 498 ए (पत्नी के खिलाफ क्रूरता) और मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत वेजलपुर पुलिस स्टेशन पर मामला दर्ज किया गया था।

बता दें कि महिला द्वारा वेजलपुर थाने में लिखित शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि 20 मई की शाम को उसे अवैध रूप से तीन तलाक दिया गया था।

महिला अपनी शिकायत में बताया, “मेरा निकाह सात साल पहले आसिफ से हुई थी और अब हमारे दो बच्चे हैं। पिछले सात सालों से मेरा शौहर मेरे साथ मारपीट और गाली-गलौज कर रहा है और करीब डेढ़ साल पहले जब उसने मुझ पर व्यभिचार का गलत आरोप लगाया तो मैंने उनका घर छोड़ दिया और जुहापुरा में अपनी माँ के साथ रहने लगीं। 20 मई को आसिफ मेरी माँ के घर आया और मेरे सभी रिश्तेदारों के सामने उसने मुझे तीन तलाक दे दिया।”

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 2017 में लगातार एक साथ में तीन बार तलाक बोलकर एक महिला को तलाक देने की मुस्लिम प्रथा को असंवैधानिक घोषित कर दिया था। वहीं केंद्र सरकार द्वारा 2019 में महिलाओं को तत्काल तलाक देने को कानूनन अपराध घोषित करते हुए कानून बनाया गया था। फिर भी ऐसे तीन तलाक के मामले आए-दिन सामने आते रहते हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अंग्रेज अफसर ने इंस्पेक्टर सदरुद्दीन को दी चिट… 500 जनजातीय लोगों पर बरसने लगी गोलियाँ: जब जंगल बचाने को बलिदान हो गईं टुरिया की...

अंग्रेज अफसर ने इंस्पेक्टर सदरुद्दीन को चिट दी जिसमें लिखा था- टीच देम लेसन। इसके बाद जंगल बचाने को जुटे 500 जनजातीय लोगों पर फायरिंग शुरू हो गई।

कश्मीर को बनाया विवाद का मुद्दा, पाकिस्तान से PoK भी नहीं लेना चाहते थे नेहरू: अमेरिकी दस्तावेजों से खुलासा, अब 370 की वापसी चाहता...

प्रधानमंत्री नेहरू पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद सुलझाने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर सौंपने को तैयार थे, यह खुलासा अमेरिकी दस्तावेज से हुआ है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -