गुजरात के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने कुख्यात बदमाश छोटा शकील की ओर से एक भाजपा नेता की कथित तौर पर हत्या के लिए भेजे गए एक ‘शार्प शूटर’ को गिरफ्तार किया है। एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार (अगस्त 19, 2020) को यह जानकारी दी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से इन्हें गुजरात भाजपा नेताओं की सुपारी दी गई थी। इनके मोबाइल में गुजरात प्रदेश भाजपा के मुख्यालय श्रीकमलम का वीडियो तथा राज्य के पूर्व गृह राज्यमंत्री गोरधन झड़ाफिया का फोटो मिला है। इसी वजह से माना जा रहा है कि झड़ाफिया इनके मुख्य निशाने पर थे।
Gujarat Anti-Terrorism Squad (ATS) arrested an alleged contract killer from a hotel in Ahmedabad, earlier today. He belongs to Mumbai. https://t.co/UerxojiQBo pic.twitter.com/FIe7mtQL94
— ANI (@ANI) August 19, 2020
एटीएस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंगलवार देर रात को एटीएस ने अहमदाबाद में रिलीफ रोड पर स्थित एक होटल पर छापा मारा जहाँ आरोपित ठहरा था। आरोपित ने एटीएस पर गोली चलाई, लेकिन बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
एटीएस के सीनियर अधिकारी ने कहा, “गोपनीय सूचना मिली थी कि छोटा शकील ने एक बीजेपी नेता की हत्या करने के लिए एक शार्प शूटर भेजा है। सूचना के आधार पर हमारे दल ने पिछली रात होटल पर छापा मारा। जब हमने आरोपित को पकड़ने की कोशिश की तो उसने हम पर एक गोली चलाई। सौभाग्य से कोई घायल नहीं हुआ। बाद में हम उसे पकड़ने में कामयाब रहे।”
गुजरात एटीएस की टीम पर फायरिंग करनेवाला एक गिरफ्तार, भाजपा नेता को मारने का प्लान विफल pic.twitter.com/BG4o7ff3C7
— kulin parekh (@kulinparekh) August 19, 2020
उन्होंने कहा कि आरोपित के पास से दो पिस्तौल बरामद हुई हैं। एटीएस के सीनियर अधिकारी ने कहा कि आरंभिक पूछताछ समाप्त होने के बाद आरोपित की पहचान उजागर की जाएगी। होटल के प्रबंधक के अनुसार मुंबई के एक निवासी ने होटल में मंगलवार को कमरा लिया था और बाद में एटीएस उसे पकड़ कर ले गई।
इस बीच गिर सोमनाथ जिले में भाजपा नेता गोरधन झड़ाफिया ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि आरोपित उन्हें जान से मारने के लिए भेजा गया था। झड़ाफिया ने कहा, ”गुजरात के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने मुझे बताया कि मुझे मारने के लिए भेजे गए एक शार्प शूटर को गिरफ्तार किया गया है।”
बताया जा रहा है कि आरोपित भाजपा कार्यालय व भाजपा नेताओं के ठिकानों की कई बार रेकी कर चुके थे। झड़ाफिया फिलहाल गुजरात भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष सी आर पाटिल के सोमनाथ दौरे में उनके साथ हैं।