गुजरात के भुज शहर में कॉन्ग्रेस विधायक एवं कथित दलित नेता जिग्नेश मेवाणी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक महिला खुफिया अधिकारी को कुर्सी से हटाकर जमीन पर गिरा दिया गया। इस मामले में कॉन्ग्रेस नेता एचएस अहीर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अहीर वहीं व्यक्ति हैं, जिन्होंने कंगना रनौत को मंडी से भाजपा का टिकट मिलने पर उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी।
महिला अधिकारी के साथ इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कॉन्ग्रेस नेता एचएस अहीर को दलित खुफिया अधिकारी रीना चौहान की कुर्सी खींचते हुए देखा जा सकता है। इससे महिला अधिकारी जमीन पर गिर गई और घायल हो गई। इस दौरान अहीर ने महिला अधिकारी का मजाक उड़ाया और अपमानित करते हुए कहा कि वह कुर्सी पर बैठने के लायक नहीं है।
भुज शहर के सर्किट हाउस उम्मेद भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में विधायक जिग्नेश मेवाणी कच्छ में दलितों को आवंटित भूमि पर कब्जा देने के बारे में मीडिया से बात कर रहे थे। उसी दौरान 34 साल की महिला IB अधिकारी मोबाइल में मेवाणी की तस्वीर खींचने के लिए खड़ी हुईं। इस बीच अहीर ने उनकी कुर्सी खींच ली। इससे अनजान महिला अधिकारी कुर्सी पर बैठने की कोशिश की तो वह जमीन पर गिर गईं।
Congress leader pulls chair of female cop in Jignesh Mevani's press conference; MoS Home Sanghavi calls party anti-women, anti-Dalit; accused booked under Attrocity act, other sections, victim hospitalizedhttps://t.co/UyWlHnZ2tH pic.twitter.com/J4melkI6UA
— DeshGujarat (@DeshGujarat) August 3, 2024
दलित महिला अधिकारी रीना इस घटना के संबंध में भुज शहर के ए डिवीजन पुलिस स्टेशन में दर्ज प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसकी कॉपी ऑपइंडिया के पास मौजूद है। दर्ज कराई गई FIR की कॉपी में कहा गया है कि इस हरकत में सहायक खुफिया अधिकारी रीना चौहान की रीढ़ की हड्डी में मामूली चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में रीना चौहान ने आगे कहा कि जब वह नीचे गिरीं तो अहीर जोर से हँसे और कहा कि वह कुर्सी के लायक नहीं हैं और उनके लिए कोई कुर्सी नहीं हो सकती। रीना चौहान ने कहा कि कॉग्रेस किसान सेल के समन्वयक एचएस अहीर (हरेश शिवजीभाई अहीर) उन्हें पहले से जानते थे और वह यह भी जानते थे कि वह दलित हैं।
जिस समय यह घटना हुई, उस समय महिला अधिकारी अपनी ड्यूटी पर थीं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि कॉन्ग्रेस नेता अहीर महिला अधिकारी को अच्छी तरह से जानते थे। उन्हें पता था कि वह अनुसूचित जाति से आती हैं और फिलहाल वह ड्यूटी पर हैं। इसके बावजूद कॉन्ग्रेस नेता ने महिला अधिकारी का अपमान करने की इरादे से ऐसी हरकत की।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिला खुफिया अधिकारी फिलहाल मानसिक आघात, सदमे और अवसाद से गुजर रही हैं। कॉन्ग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। भारतीय न्याय संहिता की धारा 121(1), 221 और 133 तथा एससी/एसटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, भाजपा ने इसे कॉन्ग्रेस की दलित विरोधी मानसिकता बताया है।
बताते चलें कि अहीर ने कंगना रनौत के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। साल 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट के लिए भाजपा द्वारा कंगना को टिकट दिए जाने पर अहीर ने सोशल मीडिया पर लिखा था, “मंडी से र*डी।” वहीं, कॉन्ग्रेस के मुखपत्र नेशनल हेराल्ड की संपादक मृणाल पांडे ने भी यही टिप्पणी की थी।
हालाँकि, विवाद बढ़ने के बाद मृणाल पांडे सहित अहीर ने भी अपनी पोस्ट डिलीट कर दी थी। साथ ही इसका दोष अपनी सोशल मीडिया टीम पर मढ़ दिया था। हालाँकि, बाद में एचएस अहीर ने पोस्ट को डिलीट कर दिया था और कहा था, “मेरे एक्स खाते तक पहुँच रखने वाले किसी व्यक्ति ने बिल्कुल घृणित और आपत्तिजनक पोस्ट की थी, जिसे हटा दिया गया है।” अहीर गुजरात कॉन्ग्रेस में किसान मोर्चा के राज्य सह-संयोजक पद पर हैं।