उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक मुस्लिम बुजुर्ग ने नाबालिग हिन्दू बच्ची से रेप किया। आरोपित का नाम असलम खान बाबा है। बुजुर्ग हो चुका बाल-बच्चेदार असलम फर्नीचर बनाने वाला मैकेनिक है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। वही पीड़िता की माँ ने केस वापस लेने के लिए खुद को धमकी और लालच मिलने का आरोप लगाया है। घटना शनिवार (4 फरवरी 2023) की है। इस मामले में 8 फरवरी (बुधवार) को FIR दर्ज हुई है।
हमीरपुर जिले के थानाक्षेत्र सुमेरपुर के बांक गाँव की रहने वाली एक महिला अपने पति और 8 साल की बच्ची के साथ किराए के मकान में रहती है। महिला का पति मजदूरी करके परिवार चलाता है। महिला भी आस-पास काम करके परिवार चलाने में अपने पति की मदद करती है। शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि 5 फरवरी को जब वो काम से लौटी, तब उसकी बेटी ने पड़ोस में रहने वाले असलम खान बाबा की करतूत उजागर किया। 8 वर्षीया पीड़िता ने अपनी माँ से बताया कि 4 फरवरी को उसकी माँ की गैरमौजूदगी में असलम ने उसे अपने कमरे में बुलाया था।
शिकायत में आगे बताया गया है कि अपने कमरे में बुलाने के बाद असलम ने बच्ची से कपड़े उतारने को कहा। इस काम के लिए असलम ने बच्ची को 100 रुपए का लालच भी दिया। बाद में असलम ने खुद ही बच्ची के कपड़े उतार दिए। बच्ची ने आगे बताया, “इसके बाद असलम अपनी पेशाब करने वाली मुत्तु मेरी पेशाब करने वाली जगह फेरता रहा और कहता रहा कि शोर मत मचाना, मैं तुम्हे पैसे देता रहूँगा।” बच्ची की माँ के मुताबिक कुछ देर बाद पीड़िता रोने लगी तो असलम ने उसे छोड़ दिया।
बच्ची की माँ ने बताया कि शुरुआत में वो बदनामी के डर से शिकायत करने नहीं गई। कुछ समय बाद आरोपित असलम बच्ची की माँ को धमकाने लगा, तब उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई। पुलिस ने पीड़िता की माँ की शिकायत पर असलम खान के खिलाफ IPC की धारा 376 AB और 506 के साथ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। असलम को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।
मिल रही हैं धमकियाँ
ऑपइंडिया से बात करते हुए पीड़िता की माँ ने बताया कि केस दर्ज होने के बाद असलम की बेटी स्नेहा खान और नाबालिग बेटा आकाश खान एक अन्य महिला के साथ उनके पास आए और केस वापस लेने का दबाव और लालच दिया। हालाँकि बच्ची की माँ ने केस वापसी से इनकार कर दिया। शिकायतकर्ता का कहना है कि इस इस बीच एक अन्य अंजान नंबर से उन्हें फोन आया जिसने कहा, “ये जो तुम कर रही हो ये ठीक नहीं कर रही।” महिला ने असलम को UP के ही जिला इटावा का मूल निवासी बताते हुए फर्नीचर का मिस्त्री बताया।
आदतन दुश्चरित्र है असलम
बच्ची की माँ ने हमें बताया कि 60 साल का होने के बाद भी असलम की हरकतें छोटी बच्चियों के लिए बेहद आपत्तिजनक रही हैं। आरोप है कि कुछ समय पहले पीड़िता बच्ची की एक सहेली जब उसके घर खेलने आई थी, तब उसने असलम की हरकतों की शिकायत बच्ची की माँ से की थी। हालाँकि असलम पर इन बातों का कोई फर्क नहीं पड़ा था। हमें बताया गया कि असलम की उम्र से उस पर कोई ऐसी हरकत करने का शक नहीं करता।
अस्पताल और पुलिस प्रशासन ने नहीं किया सहयोग
बच्ची की माँ ने ऑपइंडिया को बताया कि उन्हें अस्पताल और पुलिस से सहयोग नहीं मिला। उन्होंने कहा कि पहले तो बच्ची का मेडिकल कर रही नर्स ने उन्हें डराया कि इस परीक्षण के दौरान बच्ची को कुछ हो गया तो उनकी जिम्मेदारी नहीं होगी। इसी के साथ उन्होंने एक महिला सिपाही का भी नाम लिया और आरोप लगाया कि मेडिकल में आने वाले खर्चे के नाम पर उन्होंने 500 रुपए की माँग की थी। पीड़िता की माँ ने आशंका जताई कि ऐसा इसलिए किया जा रहा था, जिससे वो परेशान हो कर केस वापस ले ले।