पंजाब से हनुमान चालीसा की बेअदबी का मामला सामने आया है। बठिंडा जिले में हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) के जले हुए पन्ने मिलने के बाद से हिन्दू संगठनों में काफी आक्रोश है। सूचना मिलने पर पुलिस और फिंगर एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुँची। फिंगर एक्सपर्ट की टीम ने हनुमान चालीसा के जले हुए पन्नों को अपने कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार (16 मई, 2022) देर रात कुछ शरारती तत्वों ने हनुमान चालीसा में आग लगाकर उसकी प्रतियाँ किला साहिब के पास फेंक दी थी। इसकी जानकारी मिलते ही हिन्दू संगठनों में विरोध की लहर दौड़ गई।
बताया जा रहा है कि शहर का माहौल खराब करने के लिए शरारती तत्वों ने यह हरकत की है। हिंदू संगठनों के नेता सुखपाल सरन और संदीप अग्रवाल ने कहा कि उन्हें देर शाम सूचना मिली थी कि किले के पास किसी ने हनुमान चालीसा में आग लगा दी है। वहीं एसएसपी बठिंडा जे एलेनचेजियन ने हिंदू संगठनों को भरोसा दिलाते हुए कहा है कि पुलिस इस मामले की तह तक जाने के लिए जाँच में जुट गई है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। जल्द ही हनुमान चालीसा का अपमान करने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वहीं, सोशल मीडिया पर हनुमान चालीसा का अपमान करने की खबर वायरल होने के बाद से यूजर्स में व्याप्त रोष है। पंजाब प्रधान अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा के ट्विटर हैंडल से मोदी सरकार से इस मामले में शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की माँग की गई है। ट्वीट में लिखा गया है, “मोदी सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए। पंजाब में ना तो हिंदू सुरक्षित हैं और ना हिंदू धर्म सुरक्षित है। आज बठिंडा में हनुमान चालीसा का अपमान किया गया। हम कब तक हिंदू देवी-देवताओं का अपमान सहन करते रहेंगे। शरारती खालिस्तानी की गतिविधियाँ तेज होती जा रही हैं मोदी सरकार पंजाब की तरफ ध्यान दें।”
मोदी सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए पंजाब में ना तो हिंदू सुरक्षित हैं ना हिंदू धर्म सुरक्षित है आज बठिंडा में हनुमान चालीसा का अपमान किया गया कब तक सहन करेंगे हिंदू देवी देवताओं का अपमान शरारती खालिस्तानी की गतिविधियां तेज होती जा रही हैं मोदी सरकार पंजाब की तरफ ध्यान दें pic.twitter.com/e2xJqaXEAA
— पंजाब प्रधानअंतरराष्ट्रीय हिंदू महा सभा (@chhota_thakur4) May 17, 2022
हिन्दू विरोधी ताकतों को एक जुटता से कुचलना चाहिए।
— Julm Se Jang National News Paper (@se_julm) May 17, 2022
सरकार तमाशा देखती है। जात पात से उपर उठकर सवसे पहले हमे हिन्दू वनना चाहिए।
एक वनों नेक वनों जय देव जी जय राजपुताना जी जय भवानी जी।
ववलु सिंह जसरोटीया प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना जम्मू कश्मीर जय देव जी । pic.twitter.com/aa2hbb1wLm
एक अन्य यूजर ने लिखा, “हिन्दू विरोधी ताकतों को एकजुटता से कुचलना चाहिए। सरकार तमाशा देखती है। जात-पात से ऊपर उठकर सबसे पहले हमें हिन्दू बनना चाहिए।”