हरियाणा के पलवल जिले में विक्की भारद्वाज नाम के एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया है। इस हमले में विक्की के पेट को चाकुओं से चीर दिया गया है। हमले का मुख्य आरोपित अंजुम है जिसके अब्बा का नाम सुलेमान है। वहीं बुरी तरह से घायल विक्की को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहाँ उनकी हालात गंभीर बताई जा रही है। घटना 28 जून 2022 (मंगलवार) की है। हमलावरों में अंजुम के साथ 5-6 अन्य आरोपित भी शामिल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने FIR दर्ज कर के आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
इस घटना की शिकायत विक्की के पिता शिवराम ने पुलिस थाना कैम्प पलवल में दर्ज करवाई है। वो परिवार सहित पलवल की पंचवटी कॉलोनी में रहते हैं। शिकायत के मुताबिक, “मेरा बेटा विकास उर्फ़ विक्की 28 जून 2022 अपनी गाड़ी से दुकान का सामान लेने दिल्ली गया था पर शाम को घर नहीं आया। रात लगभग 1.00 मुझे उस पर चाकू से जानलेवा हमले की जानकारी मिली। मैं अस्पताल पहुँचा तो मेरे बेटे ने बताया, “दिल्ली से लौटते हुए उसे बस अड्डे पर कुछ दोस्त मिल गए। उन्हें छोड़ने मैं कैम्प क्षेत्र में गया। रात लगभग 12.15 AM पर गोलाया पब्लिक स्कूल के पास पहुँचा तो सड़क के किनारे खड़ी एक गाड़ी से लगभग 5-6 लोगों ने उतर कर मेरी गाड़ी रुकवा ली। इसमें एक आरोपित का नाम अंजुम है जिसके अब्बा का नाम सुलेमान है। वो पलवल के शेखपुरा में रहता है। मेरी गाड़ी रुकते ही उन सभी ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी।”
शिकायत में विकास उर्फ़ विक्की ने कहा, “हमले के दौरान अंजुम ने कहा कि आज इसे जान से खत्म कर देते हैं। इसके बाद उसने मेरे सीने में चाकू घोंप दिया। इससे मैं नीचे गिर पड़ा और मेरे दोस्तों ने बचाओ-बचाओ का शोर मचाया। तभी आस-पास के राहगीरों ने मेरी जान बचाई। अंजुम मुझे दुबारा मिलने पर मार डालने की धमकी दे कर अपने दोस्तों संग भाग गया।” शिकायत में विक्की के पिता ने कहा कि उनकी आर्थिक हालत ठीक नहीं है और उनका बेटा गुरुनानक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
घटना के प्रत्यक्षदर्शी और मौके पर मौजूद हितेन शर्मा ने ऑपइंडिया से बात की। उन्होंने बताया, “उस दिन मेरा जन्मदिन था और हम कई लोगों के साथ मनाने जा रहे थे। रास्ते में अंजुम हमसे बेवजह उलझ गया। हम खुद ही नहीं जानते कि अंजुम और उसके साथियों ने हमला क्यों किया। हमलावरों में अंजुम के अलावा बिलाल भी शामिल था। अभी तक कोई आरोपित पकड़ा नहीं गया है।” बता दें कि घायल विक्की की मोबाईल की दुकान है और यही उनकी आजीविका का साधन भी।
हरियाणा के पलवल में जिहादियों ने विक्की भारद्वाज की छाती पर तेज धारधार हथियार से सीना चीर दिया गया। pic.twitter.com/4MyXXBN9Yp
— Komal Upadhyay (@komalSh49) June 30, 2022
पुलिस ने पीड़ित विक्की के पिता की शिकायत पर अंजुम और 5-6 आरोपितों के खिलाफ 148, 149, 307, 324, 341 और 506 IPC के तहत केस दर्ज कर लिया है। घायल विक्की का इलाज चल रहा है। इस घटना के विरोध में हिन्दू संगठनों ने आज 30 जून को पलवल में विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान विक्की के हमलावरों पर कठोर कार्रवाई की माँग की गई। इस माँग का एक ज्ञापन भी प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा गया।
हालाँकि, पुलिस ने इस मामले में जाति विशेष के एंगल का खंडन करते हुए इसे आपसी विवाद बताया है। पुलिस ने इस मामले में अपना बयान देते हुए एक वीडियो जारी किया है।
#खंडन
— People's Police-Palwal Police (@palwalpolice) June 30, 2022
थाना कैंप पलवल क्षेत्र अंतर्गत दोपक्षों में कहासुनी को लेकर पीड़ितविकास पर जानलेवा हमला में धारा 307IPC तहत मामला दर्ज,दूसरे पक्ष की शिकायत पर जांच जारी
किसी #जाति_विशेष/ समुदाय के साथ वारदात का कोई संबंध #नही
अफवाहों पर ना दें ध्यान #ADGPसाउथ रेंज रेवाड़ी ने की इस बारे PC pic.twitter.com/cNIdT1h5u9