Sunday, November 17, 2024
Homeदेश-समाजहरियाणा के पलवल में विक्की भारद्वाज को घोंपी गई चाकू, गंभीर हालत में ICU...

हरियाणा के पलवल में विक्की भारद्वाज को घोंपी गई चाकू, गंभीर हालत में ICU में भर्ती, आरोपित अंजुम और बिलाल साथियों संग फरार

हालाँकि, पुलिस ने इस मामले में जाति विशेष के एंगल का खंडन करते हुए इसे आपसी विवाद बताया है। पुलिस ने इस मामले में अपना बयान देते हुए एक वीडियो जारी किया है।

हरियाणा के पलवल जिले में विक्की भारद्वाज नाम के एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया है। इस हमले में विक्की के पेट को चाकुओं से चीर दिया गया है। हमले का मुख्य आरोपित अंजुम है जिसके अब्बा का नाम सुलेमान है। वहीं बुरी तरह से घायल विक्की को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहाँ उनकी हालात गंभीर बताई जा रही है। घटना 28 जून 2022 (मंगलवार) की है। हमलावरों में अंजुम के साथ 5-6 अन्य आरोपित भी शामिल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने FIR दर्ज कर के आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

इस घटना की शिकायत विक्की के पिता शिवराम ने पुलिस थाना कैम्प पलवल में दर्ज करवाई है। वो परिवार सहित पलवल की पंचवटी कॉलोनी में रहते हैं। शिकायत के मुताबिक, “मेरा बेटा विकास उर्फ़ विक्की 28 जून 2022 अपनी गाड़ी से दुकान का सामान लेने दिल्ली गया था पर शाम को घर नहीं आया। रात लगभग 1.00 मुझे उस पर चाकू से जानलेवा हमले की जानकारी मिली। मैं अस्पताल पहुँचा तो मेरे बेटे ने बताया, “दिल्ली से लौटते हुए उसे बस अड्डे पर कुछ दोस्त मिल गए। उन्हें छोड़ने मैं कैम्प क्षेत्र में गया। रात लगभग 12.15 AM पर गोलाया पब्लिक स्कूल के पास पहुँचा तो सड़क के किनारे खड़ी एक गाड़ी से लगभग 5-6 लोगों ने उतर कर मेरी गाड़ी रुकवा ली। इसमें एक आरोपित का नाम अंजुम है जिसके अब्बा का नाम सुलेमान है। वो पलवल के शेखपुरा में रहता है। मेरी गाड़ी रुकते ही उन सभी ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी।”

Complaint Copy

शिकायत में विकास उर्फ़ विक्की ने कहा, “हमले के दौरान अंजुम ने कहा कि आज इसे जान से खत्म कर देते हैं। इसके बाद उसने मेरे सीने में चाकू घोंप दिया। इससे मैं नीचे गिर पड़ा और मेरे दोस्तों ने बचाओ-बचाओ का शोर मचाया। तभी आस-पास के राहगीरों ने मेरी जान बचाई। अंजुम मुझे दुबारा मिलने पर मार डालने की धमकी दे कर अपने दोस्तों संग भाग गया।” शिकायत में विक्की के पिता ने कहा कि उनकी आर्थिक हालत ठीक नहीं है और उनका बेटा गुरुनानक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।

FIR Copy

घटना के प्रत्यक्षदर्शी और मौके पर मौजूद हितेन शर्मा ने ऑपइंडिया से बात की। उन्होंने बताया, “उस दिन मेरा जन्मदिन था और हम कई लोगों के साथ मनाने जा रहे थे। रास्ते में अंजुम हमसे बेवजह उलझ गया। हम खुद ही नहीं जानते कि अंजुम और उसके साथियों ने हमला क्यों किया। हमलावरों में अंजुम के अलावा बिलाल भी शामिल था। अभी तक कोई आरोपित पकड़ा नहीं गया है।” बता दें कि घायल विक्की की मोबाईल की दुकान है और यही उनकी आजीविका का साधन भी।

पुलिस ने पीड़ित विक्की के पिता की शिकायत पर अंजुम और 5-6 आरोपितों के खिलाफ 148, 149, 307, 324, 341 और 506 IPC के तहत केस दर्ज कर लिया है। घायल विक्की का इलाज चल रहा है। इस घटना के विरोध में हिन्दू संगठनों ने आज 30 जून को पलवल में विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान विक्की के हमलावरों पर कठोर कार्रवाई की माँग की गई। इस माँग का एक ज्ञापन भी प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा गया।

हालाँकि, पुलिस ने इस मामले में जाति विशेष के एंगल का खंडन करते हुए इसे आपसी विवाद बताया है। पुलिस ने इस मामले में अपना बयान देते हुए एक वीडियो जारी किया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

राहुल पाण्डेय
राहुल पाण्डेयhttp://www.opindia.com
धर्म और राष्ट्र की रक्षा को जीवन की प्राथमिकता मानते हुए पत्रकारिता के पथ पर अग्रसर एक प्रशिक्षु। सैनिक व किसान परिवार से संबंधित।

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -