Friday, November 22, 2024
Homeदेश-समाजसड़कों में कारों की कई किलोमीटर लंबी कतार, सारे होटल फुल: क्रिसमस और नए...

सड़कों में कारों की कई किलोमीटर लंबी कतार, सारे होटल फुल: क्रिसमस और नए साल के जश्न पर भारी पहाड़ों की तरफ भागने वाली भीड़, मसूरी और मनाली के रास्ते जाम

सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम की स्थिति अटल टनल से होकर जाने वाले रास्ते पर है। इस बीच हिमाचल प्रदेश के ऊँचे इलाकों में हल्की बर्फबारी का ताजा दौर देखा गया।

क्रिसमस का जश्न मनाने के लिए भारी संख्या में लोग हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों पर पहुँच रहे हैं। इससे इन राज्यों के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर जगह-जगह जाम लग रहा है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली, शिमला, धर्मशाला और उत्तराखंड के मसूरी, नैनीताल, देहरादून जैसे पर्यटन स्थलों पर क्रिसमस के मौके पर भारी भीड़ देखी जा रही है। इन स्थलों पर होटल, रेस्ट्रॉं और अन्य पर्यटन सुविधाओं की बुकिंग पहले से ही फुल हो चुकी है।

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली के सोलंग घाटी, मनाली, डलहौजी और शिमला में क्रिसमस के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में स्थानीय लोग और पर्यटक दोनों शामिल हो रहे हैं। वहीं, उत्तराखंड के मसूरी, नैनीताल और देहरादून में भी क्रिसमस के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में क्रिसमस की झाँकियाँ, सांस्कृतिक कार्यक्रम और संगीत कार्यक्रम शामिल हैं।

सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज की भरमार आ गई है जहाँ कई किलोमीटर तक गाड़ियों का जाम लगा है और ट्रैफिक रेंगते हुए चल रहा है। मनाली हिमाचल प्रदेश का एक पसंदीदा पर्यटन स्थल है। हर साल यहाँ बर्फबारी का आनंद लेने और अपनी लंबी छुट्टियाँ बिताने के लिए देश भर से लोग बड़ी संख्या में आते हैं। इस समय के दौरान इस क्षेत्र में आमतौर पर हर साल ट्रैफिक जाम की खबरें आती हैं।

सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम की स्थिति अटल टनल से होकर जाने वाले रास्ते पर है। इस बीच हिमाचल प्रदेश के ऊँचे इलाकों में शनिवार को हल्की बर्फबारी का ताजा दौर देखा गया। यह तब हुआ जब मौसम विभाग ने 24 दिसंबर से हिमालयी राज्य में शुष्क मौसम की भविष्यवाणी की है।

क्रिसमस के मौके पर पहाड़ों पर पहुँची भीड़ से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है। सड़कों पर जाम लगने से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुँचने से जाम की स्थिति भी बनी हुई है। सुबह से शाम तक वाहन सड़कों पर रेंग रेंगकर चलते नजर आए। पुलिस और प्रशासन की ओर से भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई इंतजाम किए गए हैं। लेकिन, भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो रहा है। क्रिसमस के मौके पर पहाड़ों पर पहुँची भीड़ से स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी काफी फायदा हो रहा है। पर्यटन से स्थानीय लोगों को काफी आय हो रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिन कपिल मुनि के कारण गंगा धरती पर आईं, मकर संक्रांति के दिन हिंदुओं को मिलता है मोक्ष… खतरे में उनका मंदिर, सो रही...

चक्रवात 'दाना' ने मिट्टी के कटाव को तेज कर दिया है। अब समुद्र और मंदिर के बीच सिर्फ एक किलोमीटर का फासला रह गया है।

पश्चिम बंगाल का राजभवन वक्फ का, देश का सबसे बड़ा ‘कलकत्ता गोल्फ कोर्स’ भी उसी का: बवाल होने पर बंगाल वक्फ बोर्ड ने पल्ला...

बंगाल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष साहिदुल मुंशी ने कहा कि बोर्ड के पास इस बात की कोई तथ्यात्मक जानकारी नहीं है कि बंगाल राजभवन वक्फ संपत्ति है।
- विज्ञापन -