असम की हिमंता विस्वा सरमा सरकार (Assam Government) ने राज्य में माफियाओं और ड्रग्स तस्करों (Drug Smuggler) के खिलाफ बड़ी मुहिम छेड़ रखी है। सरकार तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। गुवाहाटी के संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि पिछले 11 महीनों में राज्य में 400 करोड़ रुपए के ड्रग्स जब्त किए गए हैं और 448 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (Joint Police Commissioner) पार्थ सारथी महंता ने कहा, “हमने पूरी कोशिश के तहत नशीले पदार्थों के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी है। पिछले 11 महीनों में गुवाहाटी शहर की पुलिस ने लगभग 23 किलोग्राम हेरोइन, 8.50 लाख याबा टैबलेट और लगभग 400 करोड़ रुपये की अन्य दवाएँ जब्त की हैं। हमने 448 लोगों को गिरफ्तार किया है।”
Assam| We have declared war on drugs in an all-out effort. In last 11 months, Guwahati city police seized about 23 kg of heroin, 8.50 lakh of Yaba tablets & other drugs worth about Rs 400 crore. We have arrested 448 people,” Partha Sarathi Mahanta, Joint Commissioner Police pic.twitter.com/rHbzatl1aO
— ANI (@ANI) May 7, 2022
बता दें कि 30 अप्रैल 2022 को भी असम के कोकराझार जिले में मादक पदार्थों के एक कथित तस्कर ने एक सब इंस्पेक्टर की रिवाल्वर छीनकर गोली चला दी थी। इसके बाद पुलिस की गोलीबारी में वह घायल हो गया था। एक अधिकारी ने बताया कि इस व्यक्ति पर राजस्थान से 20 करोड़ रुपए मूल्य की हेरोइन और अफीम की तस्करी करने का आरोप है।
अधिकारी के अनुसार, मणिपुर (Manipur) से आ रहा ट्रक नशे का सामान लेकर राजस्थान जाने वाला था। उसे पश्चिम बंगाल-असम सीमा के पास श्रीरामपुर चेक पॉइंट पर रोक कर जाँच की गई थी। इस दौरान उसमें 3.1 किलोग्राम हेरोइन और 85 किलोग्राम अफीम बरामद की गई थी। राजस्थान के बाड़मेर निवासी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया था। उसने बताया था कि श्रीरामपुर से 10 किलोमीटर दूर गोसाईगाँव में उसका एक साथी है। उसके बाद पुलिस आरोपी को लेकर पैदल गोसाईगाँव ले जाने लगी, तभी उसने SI बृजेश कुमार की रिवॉल्वर छीनकर गोली चला दी थी।
इसके ठीक एक दिन पहले जगीरोड पुलिस ने तलाशी अभियान चलाकर 5 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद की थी। इसके साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया था। तीनों संदिग्ध नशीली दवाओं की तस्करी में लिप्त थे। इन तीनों की पहचान मणिपुर निवासी बशीर खान और अल्ताफ खान के रूप में हुई थी, जबकि जहीरुल गुवाहाटी का रहने वाला था।