Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाज'मुस्लिम प्रेमी की माँ ने कहा बेटे संग भाग आओ, रानी बनाकर रखूँगी': बजरंग...

‘मुस्लिम प्रेमी की माँ ने कहा बेटे संग भाग आओ, रानी बनाकर रखूँगी’: बजरंग दल की मदद से घर लौटी महिला ने कहा- जबरन खिलाया जाता था मांस

पीड़िता ने बताया कि आरोपित शख्स नागपुर में पीओपी का काम करता था। वह अपनी सहेली के ​जरिए उससे मिली थी। संगीता ने बताया कि उसकी सहेली और आरोपित ए​क ही धर्म के थे। आरोपित संग भागकर मेरठ आने पर उसका धर्मांतरण कर दिया और प्रताड़ित किया जाने लगा।

महाराष्ट्र के नागपुर से धर्मांतरण का मामला सामने आया है। यहाँ एक युवक नागपुर निवासी संगीता (बदला हुआ नाम) को अपने प्रेम के जाल में फँसाकर पहले मेरठ अपने घर ले गया, फिर उसका धर्मांतरण कर कैद कर लिया। धर्मांतरण के बाद महिला का नाम आफिया रख दिया गया। महिला को जब अपनी गलती का अहसास हुआ तो उसने अपने माता-पिता से संपर्क कर उसे वहाँ से निकाने की गुजारिश की।

बेटी की स्थिति का पता चलते ही परिजनों ने उसे वापस लाने के लिए बजरंग दल के स्थानीय अधिकारियों से संपर्क किया। नवभारत की रिपोर्ट के मुताबिक, बजरंग दल के कार्यकर्ता मेरठ पहुँचकर संगठन के स्थानीय कार्यकर्ताओं की मदद से मुस्लिम बहुल इलाके में जाकर संगीता को वापस ले आए।

पीड़िता ने बताया कि आरोपित शख्स नागपुर में पीओपी का काम करता था। वह अपनी सहेली के ​जरिए उससे मिली थी। संगीता ने बताया कि उसकी सहेली और आरोपित ए​क ही धर्म के थे। लगातार मुलाकात के बाद आरोपित और संगीता के बीच नजदीकियाँ बढ़ गईं। डेढ़ साल बाद मुस्लिम शख्स ने निकाह का प्रस्ताव रखा और मेरठ में अपनी माँ से बात करवाई।

इस दौरान आऱोपित और उसके परिजनों ने संगीता को खूब लुभाने की कोशिश की। आरोपित की माँ ने संगीता से कहा कि वह उसे रानी की तरह रखेगी, बेटे के साथ मेरठ चली आए। उन लोगों की चिकनी-चुपड़ी बातों में आकर संगीता 5 महीना पहले घर से भाग मेरठ आ गई। मेरठ में 5 दिन रहने के बाद शख्स ने संगीता के साथ निकाह कर उसका धर्म परिवर्तन करा दिया और नया नाम आफिया दे दिया।

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि कुछ दिन बाद उन लोगों का असली रूप उसके सामने आने लगा। वे उसे घर में कैद करके रखने लगे और नमाज के लिए मजबूर करने लगे। यहाँ त​क कि उन्होंने उस पर मांस खाने का दबाव भी बनाया।

इन सब बातों से परेशान होकर संगीता ने अपने परिवार वालों से संपर्क साधा और अपनी गलती के लिए माफी माँगी। रिपोर्ट के मुताबिक, बजरंग दल की मदद से घर वापस आई पीड़िता ने कहा है कि वह उस शख्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराएगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -