उत्तर प्रदेश के बरेली में एक हिन्दू युवक पर मुस्लिम भीड़ ने हमला कर दिया। हिन्दू युवक को इसलिए पीटा गया क्योंकि वह बाईक से अपनी मुस्लिम सहकर्मी के साथ कहीं जा रहा था। पुलिस ने इस घटना पर मामला दर्ज कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, 14 अप्रैल, 2024 को बरेली के फीनिक्स मॉल में काम करने वाले आनंद अपने साथ ही काम करने वाली मुस्लिम युवती के साथ बाइक से किसी काम से जा रहे थे। इसी दौरान जब वह बरेली के पीर बहोड़ा इलाके में पहुँचे तो उन्हें यहाँ पहले से मौजूद कुछ मुस्लिम युवकों ने रोक लिया।
इन मुस्लिम युवकों ने पहले मुस्लिम युवती का नाम पूछा और फिर आनंद के हाथ में कलावा देख कर उनके नाम पते के बारे में पूछताछ करने लगे। जब आनंद ने अपने विषय में बताया तो इस भीड़ ने उन पर हमला बोल दिया।
इस दौरान आनंद ने साफ़ किया कि वह कंपनी के काम से अपनी सहकर्मी मुस्लिम युवती को लेकर आए हैं लेकिन भीड़ ने उनकी नहीं सुनी और उन्हें मारना पीटना चालू कर दिया। उनके ऊपर 25-30 लोगों की भीड़ हमलावर हो गई। उन्हें सड़क पर दौड़ा कर पीटा गया। इस दौरान उनके टुकड़े टुकड़े करने की भी धमकी दी गई।
आनंद की पिटाई का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कुछ लोग एक व्यक्ति को दौड़ते हुए दिखते हैं। बताया गया कि आनंद ने इसके बाद किसी तरह घटनास्थल से भाग कर अपनी जान बचाई और इज्जतनगर थाने पहुँचे। इस मामले में इज्जतनगर थाने में उन्होंने 25-30 अज्ञात लोगों के विरुद्ध FIR भी दर्ज करवाई है।
बरेली इज्जतनगर थाने का मामला हिन्दू युवक को दौड़ा दौड़ा कर पिता sho ने किया केवल 151 में कार्यवाही इसस कार्यवाही से पीटने बालो के हौसले होंगे बुलन्द कभी भी हो सकती है बड़ी घटना संज्ञान लें@Uppolice @adgzonebareilly @bareillypolice @dmbareilly @BHUPENDER_HRD pic.twitter.com/GN3HO1XTy4
— सारे जहां से अच्छा हिंदोस्ता हमारा (@bahedividhansab) April 18, 2024
इस घटना के बाद इलाके में मजहबी तनाव बना हुआ है। बरेली पुलिस ने इस विषय में बताया है कि उनसे मामला दर्ज कर कार्रवाई की है। अभी 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और मामले की जाँच जारी है। हिन्दू संगठनों ने इस मामले में कड़ा प्रतिरोध दर्ज करवाया है।