Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजजिस हिन्दू मालिक ने विश्वास कर के दी नौकरी उसी की बेटी से किया...

जिस हिन्दू मालिक ने विश्वास कर के दी नौकरी उसी की बेटी से किया रेप, अश्लील वीडियो बनाकर वसूले हजारों रुपए भी, लखनऊ पुलिस ने दानिश को दबोचा

पीड़िता की माँ ने दानिश खान के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी। पहले यह मुकदमा IPC की धारा 376, 384 व 506 के तहत दर्ज हुआ। बाद में जाँच के दौरान केस में आईटी एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई। ऑपइंडिया के पास शिकायत की कॉपी मौजूद है। FIR दर्ज होने के बाद दानिश खान फरार हो गया था।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दानिश खान नाम के एक नौकर द्वारा अपने हिंदू मालिक की बेटी से रेप करने का मामला सामने आया है। दानिश ने पीड़िता का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया और पैसों की उगाही भी की। पुलिस ने इस मामले में 31 मई 2024 को FIR दर्ज की थी और अब आरोपित दानिश खान को 2 जून 2024 को गिरफ्तार कर लिया।

यह मामला लखनऊ के पूर्वी जोन में आने वाले थाना क्षेत्र पीजीआई का है। 31 मई को हिन्दू परिवार की पीड़िता ने पुलिस में तहरीर दी। तहरीर में महिला ने बताया कि उसका पति लोहे के सामानों की वेल्डिंग आदि का कारोबार करता है। अपने काम में सहयोग के लिए उसके पति ने अयोध्या निवासी दानिश खान को साथ रखा था। दानिश पीड़िता के मकान के ही बाहरी हिस्से में रहता था।

घटना के दिन महिला का परिवार रिश्तेदारी में गया था। घर में सिर्फ महिला की बेटी थी। वह B.Sc की छात्रा है। छात्रा को अकेला पाकर दानिश ने चोरी-छिपे आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसके साथ रेप किया। इसी दौरान उसने पीड़िता की अश्लील वीडियो भी बनाई और उसे दिखाकर ब्लैकमेलिंग करने लगा। दानिश ने वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर छात्रा से कई बार रेप किया।

इतना ही नहीं, दानिश ने छात्रा से पैसे भी माँगे। डर की वजह से लड़की ने दानिश को घर में रखे 23,000 रुपए उसे दे दिए। परिवार जब वापस लौटा तो घर में रखे पैसे को खोजने लगे। पैसे नहीं मिलने पर महिला ने अपनी बेटी से इसके बारे में पूछा। आखिरकार छात्रा ने दानिश की सारी करतूत बता दी। बदनामी को देखते हुए महिला ने बेटी से इस घटना को भूल जाने के लिए कहा।

इसके साथ ही महिला ने अपनी बेटी को दानिश खान से दूर रहने की भी हिदायत दी। छात्रा ने ऐसा ही किया। इससे नाराज दानिश खान ने फिर से पीड़िता को कॉल करके पैसे माँगे। मना करने पर दानिश ने उसने सारे आपत्तिजनक फोटो और वीडियो पीड़िता के तमाम रिश्तेदारों को भेज दिए। अपनी बदनामी से आहत होकर छात्रा ने 2 बार आत्महत्या की कोशिश भी की।

आखिरकार पीड़िता की माँ ने दानिश खान के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी। पहले यह मुकदमा IPC की धारा 376, 384 व 506 के तहत दर्ज हुआ। बाद में जाँच के दौरान केस में आईटी एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई। ऑपइंडिया के पास शिकायत की कॉपी मौजूद है। FIR दर्ज होने के बाद दानिश खान फरार हो गया था।

दानिश खान की गिरफ्तारी के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस उसकी तलाश में जुट गई और जगह-जगह दबिश देने लगी। आखिरकार, पुलिस को 2 जून 2024 (रविवार) को उसके लोकेशन की सटीक जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने दानिश खान को दबोच लिया। इस मामले में जाँच व अन्य जरूरी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

नाम अब्दुल मोहसेन, लेकिन इस्लाम से ऐसी ‘घृणा’ कि जर्मनी के क्रिसमस मार्केट में भाड़े की BMW से लोगों को रौंद डाला: 200+ घायलों...

भारत सरकार ने यह भी बताया कि जर्मनी में भारतीय मिशन घायलों और उनके परिवारों से लगातार संपर्क में है और हर संभव मदद मुहैया करा रहा है।

भारत में न्यूक्लियर टेस्ट हो या UN में दिया हिंदी वाला भाषण… जानें अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन कैसे दूसरे नेताओं के लिए भी...

अटल बिहारी वाजपेयी न केवल एक सशक्त राजनेता थे, बल्कि वे एक संवेदनशील कवि, एक दूरदर्शी विचारक और एक फक्कड़ व्यक्तित्व के धनी थे।
- विज्ञापन -