Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजहाथ में पिस्टल, तेज रफ़्तार बाइक, स्टंट करती नाबालिग लड़की... फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए...

हाथ में पिस्टल, तेज रफ़्तार बाइक, स्टंट करती नाबालिग लड़की… फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए माँ ने जेवर गिरवी रख कर दिलाई थी मोटरसाइकिल

पुलिस के पकड़ने के बाद लड़की ने अपनी गलती मानते हुए कहा है कि वह बाइक पर खतरनाक स्टंट करती थी।

बाइक पर स्टंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में लड़की हाथ में पिस्टल लेकर तेज रफ्तार बाइक में स्टंट करती नजर आ रही है। यह वीडियो बिहार की राजधानी पटना के मरीन ड्राइव का है। इस मामले में पुलिस ने लड़की की बाइक और पिस्टल जब्त करते हुए 30 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर ‘हंटर क्वीन’ नामक अकाउंट से शेयर किया गया था। वायरल वीडियो में लड़की को तेज रफ्तार बाइक पर हाथ छोड़कर बाइक चलाते, स्टंट करते और पिस्टल लहराते देखा जा सकता है। बड़ी बात यह है कि लड़की ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टंट के कई वीडियो अपलोड किए हैं। हालाँकि, पिस्टल के साथ स्टंट वाला वीडियो सामने आने के बाद लोग इसे शेयर कर कार्रवाई की माँग कर रहे थे।

इसके बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए लड़की को पकड़ कर उससे पूछताछ की। पूछताछ में सामने आया कि लड़की नाबालिग है। पुलिस के पकड़ने के बाद लड़की ने अपनी गलती मानते हुए कहा है कि वह बाइक पर खतरनाक स्टंट करती थी। इससे उसकी और औरों की जान को खतरा हो सकता था। साथ ही उसने अन्य लोगों से भी स्टंट न करने की अपील की है।

पुलिस ने वीडियो में दिख रही बाइक व पिस्टल जब्त कर लिया है। यही नहीं, बाइक का रजिस्ट्रेशन एक साल के लिए रद्द करने के साथ ही लड़की पर 30 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। पुलिस का कहना है वीडियो में दिख रही पिस्टल नकली है और लाइटर है।

लड़की की माँ ने पुलिस से कहा है कि उनकी बेटी ने फ़ॉलोअर्स बढ़ाने के लिए स्पोर्ट्स बाइक खरीदी थी। बाइक ख़रीदने के लिए लड़की ने अपनी माँ पर दबाव बनाया था। इसके बाद माँ ने अपनी ज्वेलरी गिरवी रखकर बेटी को बाइक दिलाई थी। लड़की के इंस्टाग्राम पर 1 लाख 76 हजार से अधिक फ़ॉलोअर्स हैं। वह आए दिन बाइक पर स्टंट करते हुए वीडियो शेयर करती है। उसके वीडियो पर हजारों व्यू आते हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -