Tuesday, March 25, 2025
Homeदेश-समाजहाथ में पिस्टल, तेज रफ़्तार बाइक, स्टंट करती नाबालिग लड़की... फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए...

हाथ में पिस्टल, तेज रफ़्तार बाइक, स्टंट करती नाबालिग लड़की… फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए माँ ने जेवर गिरवी रख कर दिलाई थी मोटरसाइकिल

पुलिस के पकड़ने के बाद लड़की ने अपनी गलती मानते हुए कहा है कि वह बाइक पर खतरनाक स्टंट करती थी।

बाइक पर स्टंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में लड़की हाथ में पिस्टल लेकर तेज रफ्तार बाइक में स्टंट करती नजर आ रही है। यह वीडियो बिहार की राजधानी पटना के मरीन ड्राइव का है। इस मामले में पुलिस ने लड़की की बाइक और पिस्टल जब्त करते हुए 30 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर ‘हंटर क्वीन’ नामक अकाउंट से शेयर किया गया था। वायरल वीडियो में लड़की को तेज रफ्तार बाइक पर हाथ छोड़कर बाइक चलाते, स्टंट करते और पिस्टल लहराते देखा जा सकता है। बड़ी बात यह है कि लड़की ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टंट के कई वीडियो अपलोड किए हैं। हालाँकि, पिस्टल के साथ स्टंट वाला वीडियो सामने आने के बाद लोग इसे शेयर कर कार्रवाई की माँग कर रहे थे।

इसके बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए लड़की को पकड़ कर उससे पूछताछ की। पूछताछ में सामने आया कि लड़की नाबालिग है। पुलिस के पकड़ने के बाद लड़की ने अपनी गलती मानते हुए कहा है कि वह बाइक पर खतरनाक स्टंट करती थी। इससे उसकी और औरों की जान को खतरा हो सकता था। साथ ही उसने अन्य लोगों से भी स्टंट न करने की अपील की है।

पुलिस ने वीडियो में दिख रही बाइक व पिस्टल जब्त कर लिया है। यही नहीं, बाइक का रजिस्ट्रेशन एक साल के लिए रद्द करने के साथ ही लड़की पर 30 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। पुलिस का कहना है वीडियो में दिख रही पिस्टल नकली है और लाइटर है।

लड़की की माँ ने पुलिस से कहा है कि उनकी बेटी ने फ़ॉलोअर्स बढ़ाने के लिए स्पोर्ट्स बाइक खरीदी थी। बाइक ख़रीदने के लिए लड़की ने अपनी माँ पर दबाव बनाया था। इसके बाद माँ ने अपनी ज्वेलरी गिरवी रखकर बेटी को बाइक दिलाई थी। लड़की के इंस्टाग्राम पर 1 लाख 76 हजार से अधिक फ़ॉलोअर्स हैं। वह आए दिन बाइक पर स्टंट करते हुए वीडियो शेयर करती है। उसके वीडियो पर हजारों व्यू आते हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुझे हरामखोर कहा, कोर्ट खुलने से पहले मेरा घर तोड़ दिया: कुणाल कामरा के ‘हमदर्द’ हंसल मेहता को कंगना रनौत ने दिया करारा जवाब,...

कंगना रनौत ने कहा है कि उद्धव सरकार के दौरान उनके दफ्तर पर अवैध रूप से कार्रवाई की गई थी। लेकिन अब कामरा पर हो रही कार्रवाई कानूनन रूप से ठीक है।

JNU वाली बकलोली बंद करो कन्हैया कुमार! सड़कों से पानी की नहीं होती चोरी, आता है विकास: अपने मालिक (राहुल गाँधी) से पूछो उसके...

एक समय था कि मजदूरों को पूंजीपतियों और विकास के विरुद्ध भड़का कर कम्युनिस्ट नेतागिरी चमकाया करते थे। अब वह दौर नहीं रहा। कन्हैया की इस राजनीति को बिहार नहीं स्वीकार करने वाला है।
- विज्ञापन -