उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से सोमवार (जुलाई 1, 2019) को ट्रिपल तलाक का एक नया मामला सामने आया। यहाँ फरधान थाना क्षेत्र की रहने वाली शाहीन नाम की मुस्लिम महिला ने पसगवां थाना क्षेत्र में रहने वाले अपने पति पर आरोप लगाया कि उसने शाहीन को मोटी होने के कारण तलाक दे दिया।
पुलिस को दर्ज कराई शिकायत में शाहीन ने कहा है कि उनके पति ने उन्हें मोटी और अपने लायक न बताकर तलाक दिया। जिसके बाद ससुराल वालों ने भी उन्हें घर से निकाल दिया।
मोटी थी पत्नी तो दिया तीन तलाक, केस दर्ज https://t.co/2Sx7shKRim pic.twitter.com/3ORhiWvuKO
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) July 1, 2019
जानकारी के अनुसार शाहीन की 5 साल की एक बेटी है और वह जब भी अपनी बच्ची को लेकर ससुराल जाती है तो वहाँ उसके पति के घरवाले उसके साथ मारपीट करते हैं और तीन तलाक का हवाला देकर घर से निकाल देते हैं।
शाहीन का आरोप है कि उनके पति का किसी और दुबली औरत के साथ संबंध हैं इसलिए उन्हें मोटी कहकर तलाक दे दिया गया।
देश में जब एक तरफ ट्रिपल तलाक को लेकर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में तीन via @aajtak https://t.co/6ce6Qe6ycN
— NicK (@NicKSharma1989) July 1, 2019
आज तक की खबर के अनुसार पीड़ित महिला ने बताया है, “मेरा पति मुझसे कहता है कि तुम बहुत मोटी हो और मुझे अच्छी नहीं लगती, मुझे पत्नी के तौर पर कोई दूसरी लड़की चाहिए इसलिए हम तलाक दे रहे हैं।” हालाँकि, शाहीन का कहना है कि वह इस तरह के तलाक को नहीं मानती हैं इसलिए अपने पति के खिलाफ थाने में केस दर्ज करवाने आई है।
बता दें कि इस मामले में लखीमपुर खीरी की एसपी पूनम के अनुसार महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस को भी जाँच के आदेश दे दिए गए हैं, जाँच के बाद आगे कार्रवाई होगी।