हैदराबाद में करीब 15 दिन पहले मिली जली हुई लाश की डीएनए रिपोर्ट आ गई। रिपोर्ट से पुष्टि हुई है कि जली लाश प्रीति रेड्डी (बदला हुआ नाम) की ही थी। लाश का डीएनए प्रीति रेड्डी के घरवालों से मैच कर गया है। साथ ही इस बात की भी पुष्टि हुई है कि उनके कपड़ों पर पाए गए सेमिनल के दाग उन्हीं चारों आरोपितों के थे, जिन्हें पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डीएनए रिपोर्ट गुरुवार को आई। इसके बाद आधिकारिक रूप से इस बात का पुष्टि हो गई कि वो लाश प्रीति रेड्डी की ही थी। शव बरामद होने के बाद बॉडी की हड्डियों का DNA जाँच के लिए भेजा गया था। इसके अलावा पीड़िता के कपड़ों से सेमिनल सैंपल लिए गए थे। जाँच अधिकारियों को कुछ और रिपोर्ट का इंतज़ार है।
गौरतलब है कि 27 नवंबर को हैदराबाद के बाहरी इलाके शादनगर में एक युवती का अधजला शव बरामद हुआ था। उस शव की पहचान प्रीति रेड्डी के तौर पर हुई थी। प्रीति रेड्डी की गैंगरेप के बाद हत्या की गई और फिर लाश को जला दिया गया था। इस मामले में मोहम्मद पाशा, नवीन, चिंताकुंता केशावुलु और शिवा को गिरफ्तार किया गया था।
आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर लोग इन्हें जल्द से जल्द सजा दिलवाने की माँग कर रहे थे। घटना के 9 दिन के भीतर ही खबर आई कि हैदराबाद पुलिस ने इनका एनकाउंटर कर दिया है। आरोपितों को पुलिस घटनास्थल पर क्राइम सीन रिक्रिएट करने ले गई थी। वहाँ पुलिस का हथियार छीन आरोपितों ने भागने की कोशिश की और पुलिस कार्रवाई में मारे गए। सुप्रीम कोर्ट ने इस एनकाउंटर की जाँच के लिए तीन सदस्यीय आयोग का गठन किया है।
जैसे ‘डॉ प्रीति’ को मारा, मेरे हैवान बेटे को भी जिंदा जला कर मार दो… लोग मुझसे नफरत करेंगे’
…वो पेट्रोल पम्प वर्कर, जिसकी मदद से ‘प्रीति रेड्डी’ के बलात्कारी-हत्यारे तक पहुँच पाई पुलिस
प्रीति रेड्डी मर गई फिर भी रेप करते रहे दरिंदे: आरिफ के प्लानिंग की पूरी डिटेल
‘प्रीति’ रेड्डी केस: खेत में घसीट कर बारी-बारी से किया रेप, ट्रक में लाश डाल खरीदा था पेट्रोल-डीजल