Wednesday, July 3, 2024
Homeदेश-समाजहैदराबाद: 14 साल के लड़के का मदरसे में यौन शोषण, शिकायत के बाद केयरटेकर...

हैदराबाद: 14 साल के लड़के का मदरसे में यौन शोषण, शिकायत के बाद केयरटेकर कासिम गिरफ्तार

कासिम नाम का केयरटेकर 14 साल के बच्चे का मदरसे में यौन शोषण करता था। लड़के ने एक दिन अपनी चाची को सारी बात बताई। इसके बाद मामला थाने में गया। पुलिस ने बच्चे की शिकायत पर एक्शन लेते हुए फौरन कासिम को गिरफ्तार कर लिया।

हैदराबाद के एक मदरसे से 14 साल के लड़के के यौन शोषण का मामला सामने आया है। पीड़ित बच्चे ने आरोप लगाया है कि मदरसे का केयरटेकर उसका लंबे समय से यौन शोषण कर रहा था। साथ में उसे धमकी देता था कि अगर उसने किसी को ये सब बताया तो अंजाम बुरा होगा।

बच्चा डर के कारण अब तक चुप रहा। लेकिन हाल में उसने इस संबंध में घर में परिजनों को बताया। बात पुलिस तक पहुँची। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केयरटेकर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मीडिया रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि आरोपित जब मदरसे के एक अन्य लड़के को भी उसी तरह धमकी दे रहा था तब पीड़ित ने सुन लिया था। इसके बाद, पीड़ित ने चुप न रहने की ठानी। घर आकर उसने अपने साथ हो रहे यौन शोषण के बारे में अपनी चाची को बताया। और फिर, चाची ने यह पूरा घटनाक्रम पीड़ित की माँ को बताया जो गल्फ कंट्री में काम करतीं हैं। इसके बाद थाने में शिकायत हुई।

इस केस में संतोष नगर पुलिस का कहना है, आरोपित कासिम पिछले दो महीने से लड़के का यौन शोषण कर रहा है। मदरसे में पीड़ित लड़के के अलावा कई अन्य छात्र भी रह रहे हैं। आरोपित लड़के को अपने कमरे में ले जाता था और उसके साथ मारपीट करता था।

रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित की चाची की शिकायत के बाद संतोष नगर पुलिस ने यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (POCSO) अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपित कासिम को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पीड़ित लड़के को मेडिकल जाँच के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हैदराबाद में दक्षिण क्षेत्र के डीसीपी पी साई चैतन्य ने मदरसे में नाबालिग के साथ हुए यौन शोषण के मामले में बताते हुए कहा है, “आरोपित को गिरफ्तार कर पॉक्सो अदालत में पेश किया गया है। जहाँ से कोर्ट ने आरोपित को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।”

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर नहीं लगी है कुलविंदर कौर की ड्यूटी, जारी है विभागीय जाँच: सस्पेंशन खत्म होने के दावों का CISF ने किया खंडन,...

सुरक्षा एजेंसी ने मीडिया के दावों को नकारते हुए कहा था कि कुलविंदर कौर अभी भी निलंबित हैं और उनके खिलाफ विभागीय जाँच भी चल रही है।

‘जाँच एजेंसियों को भ्रष्टाचार के खिलाफ खुली छूट, पेपर लीक करने वालों को भी नहीं छोड़ेंगे’: राज्यसभा में PM मोदी का ऐलान, कहा –...

राज्यसभा में प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली में ED-CBI को भला-बुरा कहते हैं, वहीं केरल में 'शहजादे' वहाँ के CM को जेल भेजने के लिए इन्हीं जाँच एजेंसियों को कहते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -