मध्य प्रदेश IAS लोकेश जांगिड़ विवादों में आ गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से एक महिला से संपर्क किया और चाय पर कहीं बाहर चलने को कहा। महिला ने उनके मैसेजों का स्क्रीनशॉट वायरल कर दिया, जिसके बाद वो विवाद में आ गए। हालाँकि, उनके मैसेज में कुछ आपत्तिजनक चीजें नहीं थीं, लेकिन इस प्राइवेट मैसेजों के ट्विटर पर आने के बाद कई लोगों ने अपनी-अपनी राय दी।
This is why guys are afraid to express their feelings, he honestly asked you out if you are not interested just tell him and move on . https://t.co/WUu34FJ5e1
— Aditi. (@Sassy_Soul_) August 29, 2021
लोकेश जांगिड़ ने प्रीति नाम की महिला को लिखा, “हाय प्रीति, मैं मध्य प्रदेश में कार्यरत एक सिविल सर्वेंट हूँ। स्वरा भास्कर की घरवास की तस्वीरों में रिप्लाई देखते समय मेरी नजर आपकी प्रोफ़ाइल पर पड़ी। संयोग से मैं आज और कल दिल्ली में हूँ। आप जब भी फ्री हों और अगर आपकी इच्छा हो तो मैं एक कप चाय पर आपके साथ कहीं चलना चाहूँगा। मुझे बता दीजिए। बैकग्राउंड के लिए आ गूगल पर मेरा नाम सर्च कर सकती हैं।”
Okay wow. He just asked you really politely and what you're doing is embarrassing him just for internet clout? What a low life. https://t.co/ExVWAan2y3
— अ (@13_suroor) August 29, 2021
जहाँ कुछ लोगों ने कहा कि ट्विटर कोई टिंडर नहीं है, जहाँ मैच ढूँढे जाते हों, वहीं कुछ लोगों की राय है कि महिला सीधा ‘ना’ में जवाब देकर आगे बढ़ सकती थी, बजाए एक प्राइवेट कन्वर्सेशन के स्क्रीनशॉट वायरल करने के, क्योंकि IAS लोकेश जांगिड़ ने कुछ आपत्तिजनक नहीं कहा था। कई महिलाओं ने भी मैसेज वायरल किए जाने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि स्क्रीनशॉट पोस्ट करने से आप ‘कूल’ नहीं बन जाएँगी, IAS अधिकारी का भी जीवन होता है।
महिला ने IAS अधिकारी का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए पूछा, ‘ये सब क्या है?’ जब लोगों ने इस पर आपत्ति जताई तो महिला ने कहा, “अगर मैं मना कर दूँ तो भी उनके इस तुच्छ व्यवहार में बदलाव नहीं आ जाएगा। इससे उन्हें आगे कंवर्शेशन करने का मौका मिल जाता है। इसलिए हाँ, लोगों को अपनी सीमाएँ बताने के लिए मुझे स्क्रीनशॉट डालना ज़रूरी है। किसी के मैसेज में बिना उसे जाने घुस जाना ‘कूल’ नहीं है।”
And since when is receiving a DM “cheap behaviour”? In fact what you’ve done by sharing this is called cheap behaviour.
— liberal_destroyer (@liberalslayer5) August 29, 2021
Did you inform Twitter about your so called human rights/female rights violations by them by giving a DM option?@criticpedagogue
लोकेश जांगिड़ ने अपने मैसेज में स्पष्ट कहा है कि ‘अगर महिला की इच्छा है’ और ‘अगर वो फ्री हैं’, तभी वो उनके साथ चाय पर चल सकती हैं। उन्होंने किसी ऐसी शब्दावली का भी प्रयोग नहीं किया, जिससे किसी को बुरा लगे। लेकिन, इंटरनेट पर इन चीजों के लिए कोई नियम-कानून नहीं हैं, इसीलिए सबकी अलग-अलग राय होती है। ये रिस्क तो रहता ही है कि इन टेक्स्ट्स का इस्तेमाल कर के कोई शातिर दिमाग गड़बड़ी कर सकता है।
अपनी 4 साल की नौकरी में 8 बार तबादले का सामना कर चुके लोकेश जांगिड़ हाल ही में तब भी विवादों में आए थे, जब ऑनलाइन शराब खरीदने के क्रम में उनसे 34,000 रुपए की ठगी हुई थी। साइबर सेल ने गुपचुप तरीके से इस मामले की जाँच की। ऑनलाइन शराब खरीदने के क्रम में उनसे दो बार 8500-8500 रुपए ले लिए गए और एक क्यूआर कोड स्कैन करने पर 17,000 रुपए अलग से उनके अकाउंट से कट गए।