आईएएस अधिकारी टीना डाबी (Tina Dabi) की करवा चौथ (Karwa Chauth) पर हाथों में मेहंदी लगाई हुई तस्वीरें सामने आई हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें एक स्वच्छता अभियान की हैं। जैसलमेर कलेक्टर एंड मजिस्ट्रेट के ट्विटर हैंडल पर इन तस्वीरों को गुरुवार (13 अक्टूबर, 2022) को साझा किया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर टीना डाबी ने जैसलमेर में गड़ीसर लेक से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए चिरंजीवी मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ज़िला कलेक्टर टीना डाबी ने जैसलमेर में गड़ीसर लेक से गुरुवार को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए चिरंजीवी मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। pic.twitter.com/SIkit0jW04
— District Collector & Magistrate, Jaisalmer (@DmJaisalmer) October 13, 2022
ज़िला कलेक्टर टीना डाबी ने गुरुवार को जैसलमेर में गड़ीसर लेक की पाल पर झाड़ू निकालकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। pic.twitter.com/nFav1GFwjh
— District Collector & Magistrate, Jaisalmer (@DmJaisalmer) October 13, 2022
इसके अलावा IAS ने जैसलमेर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न हो इसके लिए जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाया। जिला कलेक्टर के साथ स्थानीय नागरिकों और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने भी सफाई अभियान में योगदान दिया।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान कैडर की आईएएस ऑफिसर ने अप्रैल 2022 में प्रदीप गवांडे से दूसरी शादी की थी। गवांडे साल 2013 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं। RSLDC में MD रहते हुए गवांडे का नाम रिश्वत केस में भी आया था। टीना ने पहला निकाह आईएएस अतहर आमिर से किया था। मसूरी में आईएएस की ट्रेनिंग के दौरान टीना और अतहर के बीच नजदीकियाँ बढ़ी थीं। इसके बाद उन्होंने निकाह का फैसला किया था। यह निकाह 2018 में हुआ था, जिसके बाद टीना डाबी ने अपने सरनेम के आगे खान लगा लिया था।
2020 में तलाक की अर्जी देने से कुछ समय पहले ही उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने नाम के आगे से खान सरनेम हटा दिया था। अगस्त 2021 में तलाक की अर्जी मंजूर कर ली गई थी। कई राजनेताओं और पत्रकारों ने इस निकाह का खूब डंका बजाया था और इसे ‘सेक्युलर इंडिया की पहचान’ से लेकर सांप्रदायिक सद्भाव का प्रतीक तक बताया था। तलाक के बाद अतहर कैडर बदलकर अपने गृह राज्य जम्मू कश्मीर वापस लौट गए थे। यहाँ अतहर आमिर खान ने डॉ मेहरीन काजी से दूसरी बार निकाह किया। वह उनकी ही तरह कश्मीर की रहने वाली हैं।