उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कबाड़ियों द्वारा घर में घुसकर 13 साल की एक नाबालिग लड़की से रेप को अंजाम दिया है। घटना को अंजाम देकर आरोपित मौके से फरार हो गए हैं, जिनमें से मुख्य आरोपित फैजान को गिरफ्तार कर लिया गया है। परिवार का दावा है कि बच्ची के साथ गैंगरेप हुआ है। सभी आरोपितों की गिरफ्तारी की माँग को लेकर लोगों ने प्रदर्शन भी किया।
बृजविहार इलाके में थाने के सामने लोगों ने गुरुवार (29 अगस्त) की शाम को प्रदर्शन किया। लोगों ने बलात्कारियों को अविलंब फाँसी देने की माँग की है। प्रदर्शन के दौरान भड़के लोगों ने आरोपित की कबाड़ी की दुकान के बाहर रखे सामान और वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। एक ई-रिक्शे को फूंक दिया। मामला दो समुदायों से जुड़ा है। तनाव को देखते हुए पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं।
पीड़िता बच्ची की चाची का कहना है कि बुधवार (28 अगस्त 2024) की शाम को घर के सभी बड़े महिला-पुरुष सदस्य काम पर गए हुए थे। इसी दौरान कबाड़ खरीदने और बेचने का काम करने वाले तीन-चार लड़के पीछे का गेट फाँदकर घर के अंदर घुस आए। घर में उनकी लड़की अकेली थी। इस दौरान लड़की के साथ मारपीट की गई। जब वह अचेत हो गई तो उसके साथ गैंगरेप किया गया।
उसके लिखित तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है । पीड़िता को चिकित्सा हेतु भिजवा दिया गया है तथा इसमें टीमों का गठन कर दुष्कर्म की घटना कारित करने वाले अभियुक्त को हिरासत में ले लिया गया है । अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है । 2/3
— DCP TRANS HINDON COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@DCPTHindonGZB) August 29, 2024
हालाँकि, पुलिस का कहना है कि 29 अगस्त की सुबह जब पीड़िता की माँ एवं उसके परिवार के लोग थाने आए तो उन्होंने सिर्फ एक व्यक्ति पर रेप करने का आरोप लगाया था। इस मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया था। बकौल पुलिस, अब पीड़ित परिवार तीन-चार युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगा रहा है। मामले की जाँच गहनता से की जाएगी।
सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश उपाध्याय ने बताया कि पीड़िता की माँ ने गुरुवार की सुबह थाना लिंक रोड पर शिकायत दर्ज कराई। उपाध्याय ने आगे बताया कि पीड़िता की माँ ने तहरीर में लिखा कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ दूसरे समुदाय के कबाड़ का काम करने वाले व्यक्ति ने मारपीट और रेप की। शिकायत पर मुकदमा दर्ज करके एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस मामले में हिंदू संगठन भी आगे आ गए हैं। हिंदू नेता आशीष पाल ने कहा कि आरोपित की कबाड़ी की दुकान के पास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। उन्होंने कहा कि इसी यहाँ अपराधियों के मन में पुलिस का खौफ नहीं रह गया है। इस घटना में शामिल आरोपितों के नाम फैजान, रेहान, राशिद, वसीम बताए जा रहे हैं। हालाँकि, पुलिस का कहना है कि वह गैंगरेप की जाँच कर रही है।