भारतीय डाक विभाग और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक्स (IPPB) ने एक नया डिजिटिल पेमेंट ऐप डाकपे (DakPay) लॉन्च किया है। इस ऐप की लॉन्चिंग वर्चुअली की गई, जिसमें दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद थे। इस इवेंट में रविशंकर प्रसाद ने COVID-19 के खिलाफ लड़ाई के दौरान इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के प्रयासों की भी सराहना की।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट करके कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने अपने लॉन्च के 2 साल से भी कम समय में 3 करोड़ अकाउंट का आँकड़ा पार कर लिया है। इसके लिए उन्होंने इंडिया पोस्ट ऑफिस की पूरी टीम को बधाई भी दी है। ऐप लॉन्च करते हुए संचार मंत्रालय ने कहा कि डिजिटल वित्तीय समावेश को देश के कोने-कोने तक पहुँचाने के लिए इस ऐप को लॉन्च किया गया है।
India Post Payments Bank has crossed the milestone of 3 Crore accounts in less than 2 years of its launch. I want to congratulate the entire team of @IndiaPostOffice for this achievement.#AapkaBankAapkeDwar#DakPay pic.twitter.com/XIS0fdNhJb
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) June 13, 2020
उल्लेखनीय है कि DakPay सिर्फ एक डिजिटल पेमेंट ऐप नहीं है बल्कि इसके जरिए उपभोक्ताओं को संबंधित बैंक और डाक की अन्य सेवाएँ भी मिलेंगी। डाकपे ऐप (DakPay) में भी डिजिटल पेमेंट के लिए QR कोड स्कैन करने की सुविधा है।
यह ऐप बायोमैट्रिक के जरिए कैशलेस इकोसिस्टम तैयार करने में भी मदद करेगी। इससे किसी भी बैंक के ग्राहकों को इंटर-ऑपरेबल बैंकिंग सर्विसेज मिलेंगी और वो बिल पेमेंट भी कर सकेंगे।
@IPPBOnline launches its digital payments’ services ‘DakPay’, aims to Transform Banking Experience at the last mile. @rsprasad @SanjayDhotreMP @IndiaPostOffice
— PIB_INDIA Ministry of Communications (@pib_comm) December 15, 2020
Details: https://t.co/6KvnuNRXDX
DakPay ऐप को गूगल प्ले-स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। डाउनलोड करने के बाद नाम, मोबाइल नंबर और पिन कोड के साथ ऐप में प्रोफाइल बनानी होगी। इसके बाद अपने बैंक अकाउंट को ऐप से लिंक कर सकते हैं। ऐप में यूपीआई ऐप की तरह चार अंकों का एक पिन बनाना होगा। इस ऐप से किराना स्टोर से लेकर शॉपिंग मॉल तक हर जगह पेमेंट किया जा सकेगा।
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) की स्थापना डाक विभाग के तहत की गई है। IPPB को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सितंबर 01, 2018 को लॉन्च किया गया था। बैंक की स्थापना भारत में आम आदमी के लिए सबसे सुलभ, सस्ती और विश्वसनीय बैंक बनाने के लिए की गई है।