मणिपुर में भारतीय सेना के काफिले को रोककर उपद्रवियों को रिहा कराने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि 30 अप्रैल 2024 को भारतीय सेना अपने साथ वो हथियार और गोला बारूद लेकर जा रहे थे, जो उन्होंने बिष्णुपुर में कुछ वाहनों से जब्त किए थे। लेकिन, इस बीच रास्ते में महिलाओं का एक ग्रुप आया और काफिला रोककर उनसे सारी जब्ती छुड़ाने की बात कहने लगा। इतना ही नहीं महिलाओं के उस समूह ने 11 उपद्रवियों को भी रिहा कराया।
घटना मंगलवार को बिष्णुपुर के पास की है। महार रेजीमेंट के सैन्यकर्मियों द्वारा कुंबी इलाके में की जा रही पैट्रोलिंग के दौरान उन्होंने दो एसयूवी रोकी, जिसके बाद उस वाहन में बैठे लोग हथियार छोड़ फरार हो गए। जवान इन हथियारों को अपने साथ ला ही रहे थे कि मौके पर सैंकड़ों महिलाएँ इकट्ठा हो गईं। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों से जब्त किए गए हथियार लेने के लिए सड़क को जाम कर दिया।
Shy of a year, this is what @official_dgar has been facing day in and day out from the so called "Meira Paibis".@Spearcorps @NorthernComd_IA @PMOIndia @CBIHeadquarters pic.twitter.com/rZCIedb9ko
— Jon Suante (@jon_suante) April 30, 2024
सेना ने सबको तितर-बितर करने के लिए हवा में गोलियाँ चलाईं लेकिन कोई सड़क से हटने को तैयार नहीं हुई। घटना की जानकारी होने पर राज्य पुलिस बल भी वहाँ पहुँची। पुलिस को सेना के जवानों ने बताया कि उनके कई प्रयासों के बावजूद आक्रामक टकराव के दौरान महिलाओं ने 11 लोगों को छुड़ा लिया है और हथियार लेने का भी जोर दे रही है। पुलिस से हुई बातचीत के बाद इस मामले में इस बात पर सहमति बनी कि सेना जो हथियार ले जा रही है वो पुलिस को सौंप देगी।
इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो सामने आई है जिनमें सैंकड़ों महिलाएँ सड़क जाम करते और सेना के काफिले को इलाके से निकलने से रोकने के लिए हल्ला मचाती दिख रही हैं। वहीं भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस भी हवाई फायरिंग कर रही है। वहीं भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस भी हवाई फायरिंग कर रही है।
इस घटना के संबंध में मणिपुर पुलिस ने भी पुष्टि की है। हालाँकि उन्होंने 11 उपद्रवियों की पहचान को उजागर नहीं किया है। सिर्फ बताया है कि महार रेजीमेंट ने 11 हथियारों से लैस उपद्रवियों को पकड़ा था जो पुलिस वर्दी में थे लेकिन वापसी में ‘मीरा पैबिस’ – मैतेई महिलाओं के एक नागरिक समूह ने उन्हें छुड़ा लिया। आर्मी को अपनी कार्रवाई के दौरान 3 राइफल, 5 INSAS (13 मैगजीन और 260 गोला-बारूद) और 2 SLRs (9 मैगजीन और 180 गोला-बारूद), 2 ग्रेनेड और बुलेट प्रूफ जैकेट भी मिली है। स्थिति अब सामान्य है।