भारतीय रेलवे ने ट्वीट द्वारा की गई अपील पर एक्शन लेते हुए एक महिला को त्वरित मेडिकल सपोर्ट मुहैया कराई। दरअसल, प्रशांत भारती नामक व्यक्ति ने ट्वीट कर रेलवे को महिला के पेट में असहनीय दर्द होने की सूचना दी, जिसके बाद रेलवे ने संज्ञान लेते हुए मेडिकल टीम भेजी।
Kindly share your PNR number. @Drmncrald Please provide medical assistance.
— Indian Railways Seva (@RailwaySeva) February 11, 2019
प्रशांत भारती ने अपने ट्वीट में रेलवे को टैग करते हुए लिखा:
“कुम्भ यात्रा पर जा रहीं किशनगंज के भावेश जालान की माताजी पारवती जालान के पेट में असहनीय दर्द है। ट्रैन प्रयाग स्टेशन पहुँचने वाली है। तुरंत मेडिकल सपोर्ट की ज़रूरत है।”
इसके बाद रेलवे ने तुरंत संज्ञान लेते हुए प्रशांत से पीएनआर संख्या माँगी। रेलवे ने प्रयागराज के डिविजनल रेलवे मैनेजर को टैग करते हुए तुरंत मेडिकल सुविधाएँ मुहैया कराने को कहा।
रेलवे यात्रियों की कुशलता के लिए किसी भी प्रकार की सहायता पहुंचाने के लिए हमेशा तैयार है, आशा करते है वह अब पूर्णतः स्वस्थ होंगी https://t.co/iwCS6OkMBv
— Piyush Goyal Office (@PiyushGoyalOffc) February 12, 2019
कुछ देर बाद प्रशांत ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि उक्त महिला तक समुचित चिकित्सा पहुँच गई है। उन्होंने रेलवे व डीआरएम को उनकी सामूहिक तत्परता के लिए ह्रदय से आभार व्यक्त किया।
इसके बाद केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्ववीट कर महिला के स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने बताया कि रेलवे यात्रियों की कुशलता के लिए किसी भी प्रकार की सहायता पहुंचाने के लिए हमेशा तैयार है। रेल मंत्री के ट्वीट के प्रत्युत्तर में प्रशांत ने बताया कि पार्वती जालान अब सकुशल हैं और उन्होंने पूरी रेलवे टीम को धन्यवाद भेजा है।
आदरणीय @PiyushGoyal @PiyushGoyalOffc @RailwaySeva @drmncrald आप सभी की ततपरता के लिए हृदय से धन्यवाद….
— Prashant Bharti ?? (@Bharti_09) February 12, 2019
वह अब सकुशल हैं, और उन्होंने पूरी टीम को धन्यवाद भेजा हैं….
सोशल मीडिया पर भी लोगों ने रेलवे को उसकी तत्परता के लिए सराहा। लोगों ने कहा कि इस तरह की सर्विस पहले कभी नहीं देखी। उन्होंने मोदी कैबिनेट के मंत्रियों को ‘कुशल’ बताया।