दिल्ली पुलिस ने हेड कॉन्स्टेबल मोहम्मद पंकज खान के खिलाफ दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान मदरसा सदस्यों और जमातियों को अवैध रूप से सीमा पार करवाकर मेवात, हरियाणा पहुँचने में मदद करने के सम्बन्ध में जाँच शुरू कर दी है।
मोहम्मद पंकज खान ने फेसबुक पर लोगों को ‘सीमा पार’ करने में मदद करने की पेशकश करते हुए लिखा था कि बॉर्डर पार करने में दिक्कत हो तो संपर्क करें। रिपोर्ट्स के अनुसार पंकज खान ने इस काम के लिए अपने वाहन का इस्तेमाल किया, और राज्य की सीमा पार करने के लिए सीमा चौकी पर अपना पुलिस विभाग का पहचान पत्र दिखाया।
मोहम्मद पंकज के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। बताया जा रहा है कि अगर खान के खिलाफ लगाए गए सभी आरोप सही पाए जाते हैं तो खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
Delhi Police Head Constable Pankaj Khan shunted to district lines and enquiry initiated against him for his role in helping a group of men from Mewat and some members of a Madarasa in southwest Delhi cross the border during lockdown. He used his vehicle and ID card for this. pic.twitter.com/rxB02SNHRr
— Raj Shekhar Jha (@rajshekharTOI) April 12, 2020
हवलदार मोहम्मद पंकज खान ने अपनी इस करतूत के फोटो बाकायदा अपने फेसबुक प्रोफाइल पर भी शेयर किए। अपने फेसबुक अकाउंट पर उसने यहाँ तक लिखा कि यदि किसी जमाती को बॉर्डर पार करना हो तो वह उससे फोन पर भी संपर्क कर सकता है। इसके बाद किसी व्यक्ति ने गत 04 अप्रैल को दिल्ली पुलिस आयुक्त को मेल कर हवलदार की करतूत के बारे में जानकारी दी।
फिलहाल हवलदार को आदेश के बाद क्वारंटाइन कर दिया गया है। जाँच के दौरान पता चला कि यह हवलदार मोहम्मद पंकज खान पहले भी संदिग्ध अपराधिक गतिविधियों में शामिल रह चुका है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट में तैनात हवलदार मोहम्मद पंकज खान अकेल ऐसे शख्स नहीं हैं जिन्होंने अपनी वर्दी का गलत इस्तेमाल किया हो, इससे पहले भी दिल्ली पुलिस मुख्यालय में तैनात कॉन्स्टेबल इमरान भी जमातियों को सीमा पार करवाने में दोषी पाया गया था। इमरान दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी यूनिट में पदस्थापित था। बृहस्पतिवार (अप्रैल 2, 2020) को उसने अपनी कार में जमातियों को बिठा कर उन्हें यूपी पहुँचाया था। गाजियाबाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया था। रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद इमरान से यूपी पुलिस ने पूछताछ की थी।