Sunday, October 27, 2024
Homeदेश-समाजमाल चाही रसियन, यही वाला लूँगा… इंडिया गेट पर विदेशी पर्यटकों के साथ 'नंगई'...

माल चाही रसियन, यही वाला लूँगा… इंडिया गेट पर विदेशी पर्यटकों के साथ ‘नंगई’ कर रहा है इंस्टाग्राम ‘इन्फ्लुएंसर’: नेटिजन्स बोले- भारत का नाम खराब कर रहा, कार्रवाई हो

इन वीडियो ने ऑनलाइन कम्युनिटी के बीच भारत में विदेशी मेहमानों के साथ व्यवहार और उनकी सुरक्षा पर गंभीर चिंताएँ उठाई हैं, और लोगों ने इसके खिलाफ तुरंत पुलिस कार्रवाई की माँग की है।

दिल्ली से शनिवार (26 अक्टूबर 2024) को एक इंस्टाग्राम और फेसबुक इन्फ्लुएंसर, सचिन कुमार (जिसका फेसबुक और इंस्टाग्राम हैंडल ‘सचिन राज वायरल‘ के नाम से है) के वीडियो तेजी से वायरल हुए। इन वीडियो में सचिन को दिल्ली के इंडिया गेट पर विदेशी पर्यटकों को परेशान करते हुए देखा गया। उसके वीडियो सामने आने के बाद से लोगों में काफी गुस्सा है।

इन क्लिप्स में सचिन बार-बार पर्यटकों के साथ डांस करते हुए रील्स बनाने की कोशिश कर रहा है, जबकि पर्यटक उसे अनदेखा करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। इस प्रकार के वीडियो ने ऑनलाइन कम्युनिटी के बीच भारत में विदेशी मेहमानों के साथ व्यवहार और उनकी सुरक्षा पर गंभीर चिंताएँ उठाई हैं, और लोगों ने इसके खिलाफ तुरंत पुलिस कार्रवाई की माँग की है।

वीडियो में दिखाया गया है कि पर्यटक अपने परिवारों के साथ इंडिया गेट घूमने आए हैं और अच्छा समय बिता रहे हैं। अचानक, सचिन वीडियो में आता है और भोजपुरी गानों पर डांस करने लगता है, साथ ही पर्यटकों को भी शामिल करने की कोशिश करता है। पर्यटक असहज महसूस करते हैं और वीडियो में उन्हें दूर हटते हुए देखा जा सकता है, जबकि सचिन बार-बार उन्हें रील्स में शामिल होने के लिए कहता है। एक वीडियो में जो सोशल मीडिया पर सबसे पहले वायरल हुआ, एक विदेशी पर्यटक के पिता ने हस्तक्षेप किया, जिसके बाद सचिन पीछे हट गया।

सचिन के अकाउंट का पता चलने पर ऑपइंडिया ने उसकी प्रोफ़ाइल का विश्लेषण किया और कई परेशान करने वाले वीडियो पाए। गौरतलब है कि सचिन के इंस्टाग्राम पर 1.6 लाख और फेसबुक पर 68,000 फॉलोअर्स हैं, जो बताते हैं कि उसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो चुके हैं। इंडिया गेट की घटना के वीडियो में वह अलग-अलग पर्यटकों को परेशान करता हुआ दिखाई देता है।

एक वीडियो में उसने एक पर्यटक के पैर छूने की कोशिश की, जिससे उनके साथ आया व्यक्ति नाराज हो गया। एक अन्य वीडियो में उसने रूसी ग्रुप को बार-बार डांस में शामिल होने के लिए परेशान किया। एक अन्य वीडियो में उसने एक विदेशी जोड़े के चारों ओर नाचना शुरू किया, जिन्हें पहले से ही एक अन्य व्लॉगर परेशान कर रहा था।

सचिन के इन वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर गुस्से की लहर पैदा कर दी है। कई लोगों ने उसके व्यवहार पर शर्म और निराशा जताई। नेटिज़न्स ने दिल्ली पुलिस और पर्यटन मंत्रालय को टैग करते हुए सचिन के खिलाफ त्वरित कार्रवाई और पर्यटन स्थलों पर नियमों के सख्त पालन की माँग की है। नेटिज़न्स की प्रतिक्रिया से यह स्पष्ट होता है कि “रील” बनाने की प्रवृत्ति, दूसरों की निजता और सम्मान को नजरअंदाज कर, कई लोगों को असहज कर रही है, खासकर तब जब पर्यटक इसका शिकार बनते हैं।

सबसे पहले यह वीडियो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मैक्सटर्न ने साझा किया। उन्होंने लिखा, “दिल्ली पुलिस से अनुरोध है कि यह व्यक्ति सचिन राज विदेशी महिलाओं को परेशान कर रहा है ताकि वायरल हो सके और भारत का नाम खराब कर रहा है। कृपया त्वरित कार्रवाई करें।”

उनके जवाब में X के लोकप्रिय हैंडल ‘द प्लाकार्ड गाई’ ने लिखा, “इस बंदे की पूरी फीड लोगों को कंटेंट क्रिएशन के नाम पर परेशान करने से भरी हुई है। इस पर और इसके जैसे लोगों पर कब कार्रवाई होगी?”

X यूजर कुमार राव ने लिखा, “दिल्ली पुलिस से अनुरोध है कि यह व्यक्ति सचिन राज विदेशी महिलाओं को परेशान कर रहा है ताकि वायरल हो सके और भारत का नाम खराब कर रहा है।”

एक अन्य X यूजर श्रीकृष्ण सेना ने लिखा, “बिहार पुलिस से अनुरोध है कि यह व्यक्ति सचिन राज विदेशी महिलाओं को परेशान कर रहा है ताकि वायरल हो सके और भारत का नाम खराब कर रहा है।”

भारत की संस्कृति में “अतिथि देवो भव:” का सिद्धांत सदियों से प्रमुख रहा है, जिसका अर्थ है कि अतिथि ईश्वर के समान होता है। हर साल लाखों पर्यटक भारत की संस्कृति, धरोहर और मेहमानवाजी का अनुभव करने आते हैं। अधिकांश के लिए यह अनुभव गर्मजोशी और स्वागत से भरा होता है। लेकिन, रील कल्चर का बेकाबू बढ़ता चलन और “वायरल” होने की चाह में बेतुका कंटेंट बनाना हाल के वर्षों में बढ़ा है।

सोशल मीडिया यूजर्स, व्यक्तिगत सीमाओं का सम्मान किए बिना, सनसनीखेज कंटेंट बनाकर मशहूर होने की कोशिश करते हैं, जो एक गंभीर मुद्दा बन चुका है। ऐसी घटनाओं से भारत की छवि खराब होती है और विदेशी पर्यटकों के लिए यह एक नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस ईरान को बिना हिजाब के औरत नहीं कबूल, उसके मिसाइल ठिकाने को तबाह करने वाली फाइटरों में महिला भी: सैन्य ही नहीं, महिला...

जिस ईरान में घुस इजरायल की महिला लड़ाकू पायलटों ने तबाही मचाई है उसी ईरान में 2022 में एक महिला को हिजाब सही से न पहनने पर पीट-पीटकर मार डाला गया था।

‘हिजाब से बरसता है नूर, रेप उन्हीं का जो नहीं पहनती बुर्का’: जामिया में पत्रकारिता पढ़ने गई दिव्यांग हिंदू छात्रा, सहपाठी इस्लाम कबूलने का...

पत्रकारिता का कोर्स कर रही जामिया मिलिया की दिव्यांग हिन्दू छात्रा को इस्लाम कबूलने और हिजाब पहनने से इनकार करने पर रेप की धमकी मिल रही है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -