उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की मंगलौर विधानसभा सीट पर हुए उप-चुनाव में कॉन्ग्रेस के काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को जीत मिली। इस जीत के बाद मंगलौर में कॉन्ग्रेस विधायक का विजय जुलूस निकला, जिसमें कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा। पत्थरबाजी, झड़प और बवाल की इन घटनाओं में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पचान इरफान, अबरार, कामिल, शमसाद और इरफान नाम के एक अन्य व्यक्ति के रूप में हुई है। इस बवाल में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमें बनाई हैं।
Uttrakhand Police arrested Md Irfan, Md Abrar, Md Kamil, Md Shamsad & Irfan Khan for attacking Hindu families during the "victory March" of Congress MLA from Manglaur Qazi Mohammad Nizamuddin.
— Mr Sinha (@MrSinha_) July 17, 2024
Well done @pushkardhami ji. They shouldn't come out anytime soon. https://t.co/zVWQoy6kqR pic.twitter.com/GIAntiSpFV
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विधानसभा उप-चुनाव में जीत के बाद कॉन्ग्रेस के समर्थकों ने बिना अनुमति के ही विजय जुलूस निकाल दिया। इस विजय जुलूस के दौरान दूसरी पार्टियों के समर्थकों, हिंदू परिवारों के घरों और दुकानों पर पथराव किया। यही नहीं, काजी मोहम्मद निजामुद्दीन के कट्टरपंथी इस्लामिल समर्थकों ने लोगों पर हमला भी किया। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ भी झड़प की और अभद्रता की।
मंगलवार (16 जुलाई 2024) को पुलिस ने बताया कि कॉन्ग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन के विजय जुलूस में दुकानों और घरों पर पथराव किया गया और लाठियों से भी हमला किया।
The video of attack on Hindus in Manglaur Uttarakhand.
— Mr Sinha (@MrSinha_) July 15, 2024
You can see the goons of Congress MLA Hazi Md Nizamuddin attacking Hindu families, and the MLA himself was there with them….
He has won assembly by-polls just 2 days back. pic.twitter.com/ixFqHIsXFW
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉन्ग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन और उनके समर्थकों ने विजय जुलूस निकालने के लिए पुलिस से अनुमति नहीं ली थी। इसके बाद, गुंडों ने इलाके में मौजूद दूसरे दलों के समर्थकों और हिंदू परिवारों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। वे पुलिस कर्मियों से भी भिड़ गए और सड़कों पर हंगामा किया, इस हंगामे के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इसके बाद पुलिस ने संगीता, एसआई नवीन नेगी और नौशाद की शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
कल दिनांक 14/07/24 की रात्रि कस्बा मंगलौर में मानक चौक से जा रहे युवकों की भीड़ द्वारा बंद दुकानों व मकानो पर पत्थर फेंकने की घटना का संज्ञान लेते हुए गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है अभियुक्तों के चिन्हिकरण व गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है। pic.twitter.com/sSvkEkVBZx
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) July 15, 2024
Attack on Hindus in Manglaur, Uttarakhand
— Sunanda Roy 👑 (@SaffronSunanda) July 15, 2024
Hazi Md Nizamuddin won by election 2 days ago. Now he is leading a Mob with sticks. Police seems helpless
Muslim Population is 90% in Manglaur so they are asking Hindus to leave.
Now imagine this in your area. pic.twitter.com/J74nKpE9HO
इस दौरान काजी निजामुद्दीन के समर्थकों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वो ‘कानून तोड़ेंगे’, क्योंकि विधानसभा उप-चुनाव में कॉन्ग्रेस की जीत के बाद उनके पास इसका ‘लाइसेंस’ है।
-Our Qazi ji won so we are free to do anything
— Mr Sinha (@MrSinha_) July 15, 2024
-We can break all the rules
-We don't give a damn about education, development etc, only IsIam matters
These are the words of IsIamist voters of Congress after Congress's Qazi Md Nizamuddin won from Manglaur (Uttarakhand). They… pic.twitter.com/FEME4Nr3Tr
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने घटना में शामिल सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए। पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए साक्ष्य जुटाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें भी गठित की हैं। आरोपितों की पहचान के लिए पुलिस टीम वीडियो फुटेज और इंटरनेट पर वायरल कई वीडियो के साथ-साथ मैनुअल इनपुट का विश्लेषण कर रही है।
हिंसक घटना की जाँच के दौरान पुलिस ने पाँच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम इरफान पुत्र जुएब, अबरार पुत्र शुएब और इरफान पुत्र दिलनवाज हैं। ये सभी मोहल्ला मिर्दगान, मंगलौर के रहने वाले हैं। अन्य दो आरोपितों में कामिल पुत्र साकिब और शमशाद पुत्र सनाउल्लाह शामिल हैं। ये सभी सराय अजीज, मंगलौर के रहने वाले हैं। इस मामले में आगे की पुलिस कार्रवाई चल रही है।