कोलकाता की जेल में बंद आईएसआईएस के सदस्य आतंकी अबू मूसा ने मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई के दोरान जज पर हमला कर दिया। इस दौरान आतंकी ने जज पर जूता फेंका। इसके बाद आतंकी को तत्काल हिरासत में लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जेल की स्पेशल सेल में बंद कर दिया गया।
कोलकाता की प्रेसीडेंसी जेल में बंद आतंकी संगठन आईएसआईएस के मोहम्मद मसीउद्दीन उर्फ अबू मूसा को मामले की सुवाई के लिए मंगलवार को सेशन्स कोर्ट में पेश किया, जहाँ अचानक से आतंकी मूसा ने जज पर जूता फेंक दिया। गनीमत रही कि यह जूता जज को न लगकर कोर्ट परिसर में खड़े वकील को जाकर लगा। इस घटना के बाद कोर्ट ने फैसला लिया है कि आगे से इस मामले की सुनवाई विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी।
#Breaking | ISIS member Abu Musa, who was arrested in 2017 for his alleged role in the Burdwan blast, attacked a Calcutta Session Court Judge during a hearing.
— TIMES NOW (@TimesNow) February 4, 2020
More details by TIMES NOW’s Sreyashi. pic.twitter.com/XPEUyrHSGM
दरअसल आतंकी अबू मूसा इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पिछले माह में उसने जेल वार्डन अमल करमाकर पर पीवीसी पाईप से हमला किया था। इस हमले में गंभीर रूप से घायल वार्डन को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। पहले भी मूसा ने अलीपुर सेंट्रल जेल के एक वार्डन पर हमला किया। लोहे की कांटी से उसके गले पर हमला किया था।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के बर्धमान में वर्ष 2014 को एक मकान में बिस्फोट हुआ था। इसके बाद वर्ष 2017 में हुए ब्लास्ट के आरोप में बंगाल पुलिस ने आतंकी अबू मूसा को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से हथियार भी बरामद किए गए थे। सीआईडी की पूछताछ में उसने माना था कि वह आतंकी संगठन आईएसआईएस के संपर्क में रहा और उसने भारत में आईएसआईएस के लिए भर्ती की थी। वहीं शुरुआती जाँच के बाद इस मामले की जाँच एनआईए को सौंप दी गई थी।