Thursday, October 3, 2024
Homeदेश-समाजकोलकाता: ISIS आतंकी अबू मूसा ने जज पर किया हमला, अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से...

कोलकाता: ISIS आतंकी अबू मूसा ने जज पर किया हमला, अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी सुनवाई

कोलकाता की प्रेसीडेंसी जेल में बंद आतंकी संगठन आईएसआईएस के मोहम्मद मसीउद्दीन उर्फ अबू मूसा को मामले की सुवाई के लिए मंगलवार को सेशन्स कोर्ट में पेश किया, जहाँ अचानक से आतंकी मूसा ने जज पर जूता फेंक दिया।

कोलकाता की जेल में बंद आईएसआईएस के सदस्य आतंकी अबू मूसा ने मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई के दोरान जज पर हमला कर दिया। इस दौरान आतंकी ने जज पर जूता फेंका। इसके बाद आतंकी को तत्काल हिरासत में लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जेल की स्पेशल सेल में बंद कर दिया गया।

कोलकाता की प्रेसीडेंसी जेल में बंद आतंकी संगठन आईएसआईएस के मोहम्मद मसीउद्दीन उर्फ अबू मूसा को मामले की सुवाई के लिए मंगलवार को सेशन्स कोर्ट में पेश किया, जहाँ अचानक से आतंकी मूसा ने जज पर जूता फेंक दिया। गनीमत रही कि यह जूता जज को न लगकर कोर्ट परिसर में खड़े वकील को जाकर लगा। इस घटना के बाद कोर्ट ने फैसला लिया है कि आगे से इस मामले की सुनवाई विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी।

दरअसल आतंकी अबू मूसा इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पिछले माह में उसने जेल वार्डन अमल करमाकर पर पीवीसी पाईप से हमला किया था। इस हमले में गंभीर रूप से घायल वार्डन को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। पहले भी मूसा ने अलीपुर सेंट्रल जेल के एक वार्डन पर हमला किया। लोहे की कांटी से उसके गले पर हमला किया था।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के बर्धमान में वर्ष 2014 को एक मकान में बिस्फोट हुआ था। इसके बाद वर्ष 2017 में हुए ब्लास्ट के आरोप में बंगाल पुलिस ने आतंकी अबू मूसा को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से हथियार भी बरामद किए गए थे। सीआईडी की पूछताछ में उसने माना था कि वह आतंकी संगठन आईएसआईएस के संपर्क में रहा और उसने भारत में आईएसआईएस के लिए भर्ती की थी। वहीं शुरुआती जाँच के बाद इस मामले की जाँच एनआईए को सौंप दी गई थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

इतना तो गिरगिट भी नहीं बदलता रंग, जितने विनेश फोगाट ने बदल लिए

विनेश फोगाट का बयान सुनने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है कि राजनीति में आने के बाद विनेश कितनी सच्ची और कितनी झूठी हो गई हैं।

जितना पैखाना, उतना देना होगा पैसा: हिमाचल प्रदेश की कॉन्ग्रेस सरकार वसूलेगी सीवर टैक्स, कमाई बढ़ाने के लिए गाँवों में पानी की फ्री आपूर्ति...

हिमाचल प्रदेश की कॉन्ग्रेस सरकार अब लोगों पर टॉयलेट टैक्स भी लगाएगी। जल शक्ति विभाग घरों में लगी हर टॉयलेट सीट पर ₹25/माह का टैक्स लगाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -