देश गुरुवार (26 जनवरी, 2023) को अपना 74वाँ गणतंत्र दिवस मना रहा है। दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक मदरसे से इस्लामी झंडा फहराने की रिपोर्ट सामने आई है। मामला सुबेहा थाना के रामपुर मजरे जमीन हुसैनाबाद का है। इस्लामी झंडा फहराया देख गाँव वालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने आनन-फानन में आकर मदरसे से झंडा उतरवाया। पुलिस ने इस संबंध में दो लोगों को हिरासत में लिया है।
➡️बाराबंकी:मदरसे में फहराया गया इस्लामिक झंडा
— TV9 Uttar Pradesh (@TV9UttarPradesh) January 26, 2023
➡️तिरंगा की जगह फहराया गया इस्लामिक झंडा
➡️इस्लामिक झंडा देख लोगों ने पुलिस को दी सूचना
➡️सुबेहा थाना के रामपुर मजरे जमीन हुसैनाबाद का मामला।@Uppolice @Barabankipolice @UPGovt pic.twitter.com/Y2XbQvShpT
TV 9 उत्तर प्रदेश ने इस मदरसे के वीडियो को ट्वीट किया है। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि मदरसे को बैलून से सजाया गया है और वहाँ कुछ बच्चे जमा हैं। साथ ही मदरसे के ऊपर इस्लामी झंडा फहर रहा है। इस बीच वहाँ दो किशोर मिठाई लेकर आते हैं और बच्चों को बाँटने लगते हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक मदरसे का नाम ‘अशरफुल उलूम इमा इमदादिया साकिन‘ है। पूरे देश में जहाँ गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में तिरंगा झंडा फहराया जा रहा था, वहीं गाँव के लोग तिरंगा की जगह इस्लामी झंडा फहराया देख सकते में आ गए। घटना की सूचना पाने के बाद सुबेहा पुलिस और हैदरगढ़ तहसील के अधिकारी मौके पर पहुँचे और इस्लामी झंडे को नीचे उतरवाया।
रिपोर्ट के मुताबिक, झंडे को फहराने वाले की पहचान आसिफ के तौर पर हुई है। दूसरी ओर मदरसे के मौलवी का कहना है कि उनके मजहब में तिरंगा झंडा नहीं फहराया जाता है। पुलिस ने मामले में हाफिज मोहम्मद सोहराब और मोहम्मद तबरेज निजामुददीन रिजवान को हिरासत में लिया है। हैदरगढ़ के सीओ जेएन अस्थाना ने बताया कि इस्लामी झंडा फहराने की बात सामने आई है। लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।