Sunday, December 22, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयजामिया के शिक्षक हारिस उल हक पर भूकंप पीड़ितों के नाम पर जमा चंदा...

जामिया के शिक्षक हारिस उल हक पर भूकंप पीड़ितों के नाम पर जमा चंदा खा जाने का आरोप, निलंबित: आरोपित शिक्षक ने कार्रवाई को बताया साजिश

"चंदा इकट्ठा होने के बाद स्कूल के छात्रों ने अपने परिजनों के साथ जाकर तुर्की एंबेसी जाकर पैसे जमा किए थे। इसकी रसीद और छात्रों के वहाँ जाने की फोटो मेरे पास है। जामिया स्कूल में हो रही गड़बड़ी के खिलाफ मैं आवाज उठाता था। इसलिए मेरे खिलाफ साजिश रचकर यह सब किया जा रहा रहा है।"

जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) ने मिडिल स्कूल के फिजिकल एजुकेशन टीचर हारिस उल हक को सस्पेंड कर दिया है। हरिस पर तुर्की (अब तुर्किये) में आए विनाशकारी भूकंप के प्रभावितों की मदद के नाम पर चंदा जमा कर के ठगी के आरोप लगे हैं। हालाँकि ऑपइंडिया से बातचीत में हारिस उल हक ने इन आरोपों को झूठा बताया है। साथ ही कहा है कि उनके खिलाफ केवल शिकायत की गई है। एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ठगी की गई राशि लगभग 1 लाख 40 हजार रुपए बताई जा रही है। मंगलवार (5 सितम्बर, 2023) को यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस कार्रवाई की जानकारी सार्वजनिक की है।

31 जुलाई को जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी की तरफ से आरोपित हारिस उल हक के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत मिली थी। इस शिकायत के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया की तरफ से दिल्ली के जामिया नगर थाने में धोखाधड़ी, विश्वासघात और हेराफेरी की FIR दर्ज हुई थी। शिकायत में बताया गया था कि तुर्की में आए भूकंप के बाद वहाँ के पीड़ितों की मदद के नाम पर आरोपित हारिस उल हक ने छात्रों से पैसे वसूले थे। वसूलीआरोप है कि यह पैसे हारिस उल हक ने अपने निजी कामों में खर्च कर दिए थे।

पुलिस में FIR दर्ज करवाने के बाद 4 अगस्त, 2023 को जामिया मिलिया इस्लामिया प्रशासन ने इस मामले में एक बार फिर मीटिंग की। इस मीटिंग में आरोपित हारिस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति की गई। यूनिवर्सिटी की जाँच में आरोपित हारिस पूर्व में भी अनुशासनहीनता का दोषी पाया गया। वह साल 2010 में कदाचार के आरोप में सस्पेंड भी हो चुका है। जामिया मिलिया इस्लामिया ने अंतिम फैसले में पाया कि तुर्की भूकंप पीड़ितों के लिए धन जुटाने के अभियान की अनुमति भी हारिस ने किसी सीनियर से नहीं ली थी।

आरोपों की गंभीरता को देखते हुए फिलहाल हारिस उल हक को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस और जामिया मिलिया इस्लामिया प्रशासन द्वारा मामले की जाँच की जा रही है। बताते चलें कि 6 फरवरी 2023 को तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप से वहाँ सैकड़ों लोगों की जान चली गई थी और हजारों बेघर हो गए थे।

शिक्षक हारिस उल हक ने बताया साजिश

हारिस उल हक ने ऑपइंडिया से बातचीत में सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, “तुर्की में भूकंप आने के बाद स्कूल के कुछ छात्र उनके पास आए थे। छात्रों ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह वह भी तुर्की के भूकंप पीड़ितों की मदद करना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने चंदा इकट्ठा किया था। चंदा इकट्ठा होने के बाद इसकी जानकारी देने के लिए मैंने वाइस चांसलर नजमा अख्तर को मेल किया था। उन्होंने इस मेल का जवाब देने की जगह मेरे खिलाफ साजिश रचते हुए कार्रवाई करा दी।”

हारिस उल हक ने बताया, “चंदा इकट्ठा होने के बाद स्कूल के छात्रों ने अपने परिजनों के साथ जाकर तुर्की एंबेसी जाकर 1 लाख 45 हजार 540 रुपए जमा किए थे। इसकी रसीद और छात्रों के वहाँ जाने की फोटो भी मेरे पास है। जामिया स्कूल में हो रही गड़बड़ी के खिलाफ मैं आवाज उठाता था। इसलिए मेरे खिलाफ साजिश रचकर यह सब किया जा रहा रहा है। रही बात FIR की तो अब तक सिर्फ शिकायत हुई है। एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कानपुर में 120 मंदिर बंद मिले: जिन्होंने देवस्थल को बिरयानी की दुकान से लेकर बना दिया कूड़ाघर… वे अब कह रहे हमने कब्जा नहीं...

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने एलान किया है कि सभी मंदिरों को कब्ज़ा मुक्त करवा के वहाँ विधि-विधान से पूजापाठ शुरू की जाएगी

नाम अब्दुल मोहसेन, लेकिन इस्लाम से ऐसी ‘घृणा’ कि जर्मनी के क्रिसमस मार्केट में भाड़े की BMW से लोगों को रौंद डाला: 200+ घायलों...

भारत सरकार ने यह भी बताया कि जर्मनी में भारतीय मिशन घायलों और उनके परिवारों से लगातार संपर्क में है और हर संभव मदद मुहैया करा रहा है।
- विज्ञापन -