जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार (जुलाई 25, 2020) को डोडा में अंजुमन-ए-इस्लामिया, भद्रवाह के अध्यक्ष परवेज अहमद शेख के खिलाफ FIR दर्ज की। परवेज पर शुक्रवार (जुलाई 24, 2020) को जुमे की नमाज के दौरान ‘भड़काऊ और देश विरोधी’ तकरीर का आरोप है।
#KashmirObserver https://t.co/CK1tZh7HZe
— Kashmir Observer (@kashmirobserver) July 25, 2020
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों की अवहेलना करने की वजह से भद्रवाह पुलिस स्टेशन में परवेज अहमद शेख के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उसके भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 124 ए,153 ए, 505 बी और 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही महामारी रोग अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।
डोडा पुलिस के जाँच अधिकारी ने कहा कि परवेज अहमद शेख ने जान-बूझकर भड़काऊ और देश विरोधी भाषण दिया था। इसका मकसद समाज में दरार, अशांति और असंतोष पैदा करना था। फिलहाल मामले की जाँच भद्रवाह पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जा रही है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों दक्षिण कश्मीर के पुलवामा मुठभेड़ स्थल पर सात प्रदर्शनकारियों की मौत के विरोध में अंजुमन-ए-इस्लामिया भद्रवाह ने चिनाब घाटी में हड़ताल का आह्वान किया था। शेख ने इन मौतों को घिनौना कृत्य करार देते हुए निहत्थे नागरिकों के खिलाफ एक खूनी युद्ध की शुरुआत बताया था। उसने अलगाववादी नेतृत्व के साथ एकजुटता दर्शाने के लिए हड़ताल की अपील की थी।
बता दें कि कि पुलवामा के सरनु गाँव में आतंकवादियों के साथ हो रही मुठभेड़ के दौरान आतंकवादियों को भागने में सहायता करने के लिए लोगों ने मुठभेड़स्थल के पास प्रदर्शन किया और सुरक्षाबलों पर पथराव किया। हिंसक भीड़ पर काबू पाने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा की गई कार्रवाई में सात प्रदर्शनकारी मारे गए था। मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए और एक सैनिक भी इस दौरान वीरगति को प्राप्त हो गया।