जम्मू कश्मीर में आतंकियों की कायराना हरकतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब बडगाम में एक SPO (स्पेशल पुलिस अधिकारी) की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। शनिवार (26 मार्च, 2022) को आतंकियों ने चट्टाबाग़ में SPO और उनके भाई पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में पुलिस अधिकारी के भाई गंभीर रूप से घायल हुए हैं। SPO को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनकी मौत हो गई। भाई का इलाज श्रीनगर के JVC अस्पताल में चल रहा है।
26 वर्षीय SPO इशफ़ीक अहमद डार बडगाम में तैनात थे। वहीं उनके भाई उमर अहमद डार छात्र हैं। सुरक्षा बलों ने इलाके को खाली करा कर इस घटना को अंजाम देने वालों को ठिकाने लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। उधर एक अन्य घटना में राजौरी के कोटरंका क्षेत्र में एक बम धमाके की आवाज़ सुनी गई है। शनिवार की शाम हुए इस बम धमाके के कारण का पता नहीं चल पाया है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
Special Police Officer (SPO) killed, his brother injured in firing by terrorists in Jammu and Kashmir’s Budgam district: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) March 26, 2022
उमर की उम्र 23 वर्ष है। इन दोनों पर जब हमला किया गया, तब वो अपने आवास पर ही थे। फिर उन्हें श्रीनगर स्थित SKIMS बेमिना में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने कहा कि SPO की पहले ही मौत हो चुकी है। वहीं भाई की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज करते हुए जाँच शुरू कर दी है। 5 दिन पहले ही श्रीनगर के सौरा क्षेत्र में जम्मू कश्मीर पुलिस के कॉस्टेबल मोहम्मद आमिर एक मुठभेड़ में बलिदान हो गए थे।
पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन आतंकी कार में घूम रहे हैं और उसके बाद तलाशी अभियान चलाने के दौरान ये घटना हुई थी।