अब तक कश्मीर में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के कंमाडर रहे आतंकी रियाज नायकू के मारे जाने के बाद हिजबुल मुजाहिद्दीन ने गाजी हैदर को कश्मीर का नया कमांडर बनाया है। इसकी जानकारी मिलते ही भारतीय सेना ने इसके अंत की तैयारियाँ शुरू कर दी हैं।
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक गाजी हैदर को कश्मीर का कंमाडर बनाए जाने पर लेफ्टिनेंट जनरल ढिल्लों ने ट्वीट करते हुए लिखा, “कितने गाजी आए और कितने गाजी गए।” दरअसल, लेफ्टिनेंट जनरल ढिल्लों ने पहले श्रीनगर में 15 कोर कमांडर के रूप में काम किया था, उन्होंने कश्मीर घाटी में सभी आतंकवादी रोधी और घुसपैठ रोधी अभियानों को विफल करने में अहम भूमिका निभाई थी।
Amid reports that terrorist group Hizbul Mujahideen has appointed Gazi Haider as its new commander in Kashmir, former 15 Corps commander and Defence Intelligence Agency head KJS Dhillon tweeted: ‘Kitne Ghazi Aaye, Kitne Ghazi Gaye”
— ANI Digital (@ani_digital) May 10, 2020
Read @ANI story | https://t.co/3rUDzuDhhC pic.twitter.com/pxPqktLg3O
रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी संगठन हिजबुल के प्रमुख सैयद सलाहुदीन की अध्यक्षता में हुई बैठक में कश्मीर में नए कमांडर बनाने का फैसला लिया गया है। इस बैठक में गाजी हैदर को कश्मीर कमांडर के साथ जफर-उल-इस्लाम को डिप्टी कमांडर घोषित किया गया है। वहीं अबु तारिक को चीफ मिलिट्री एडवाइजर बनाया गया है।
जानकारी के मुताबिक 26 वर्षीय गाजी हैदर को सैफुल्लाह मीर के नाम से भी जाना जाता है। उसने मेडिकल की पढाई की है। उसे ‘डॉक्टर सैफ’ और मुसाहिब के नाम से भी जाना जाता है। इतना ही नहीं वह अक्सर पुलिस मुठभेड़ों में घायल होने वाले आतंकियों का इलाज भी करता है। बताते है कि गाजी हैदर दक्षिणी कश्मीर में अफीम की अवैध खेती करने वालों से वसूली करके आतंकी संगठन को देता था।
आपको बता दें कि बुरहान वानी की मौत के बाद 17 अक्टूबर 2016 को जम्मू-कश्मीर में जाकिर मूसा को हिजबुल मुजाहिद्दीन का नया कमांडर बनाया गया था। इसके बाद साल 2017 में रियाज नायकू संगठन का कमांडर बनाया गया था। अब उसकी भी मौत के बाद गाजी हैदर को नया कमांडर बनाया गया है। वहीं भारतीय सेना ने गाजी हैदर को टॉप लिस्ट में लेते हुए उसके अंत की तैयारी करना शुरू कर दी है।
रियाज की मौत के बाद सोशल मीडिया पर आई एक वीडियो में संगठन का प्रमुख सैयद सलाउद्दीन कहता हुआ सुनाई दे रहा था, “मुझे बहुत दिली सदमा हुआ है, लेकिन दोस्तों-बुजुर्गों ये शहादत का सिलसिला पहले दिन से ही चला आ रहा है। सिर्फ 1 जनवरी 2020 से अब तक बहुत से मुजाहिद्दीन अपनी शहादत दे चुके हैं। ये सभी पढ़े-लिखे हैं। मुजाहिद्दीन ने भी हालिया, हंदवाड़ा और राजवाड़ की कार्रवाई में दुश्मन का कमर तोड़ दिया है। लेकिन जरूरी यह है कि इस वक्त दुश्मन (भारत) का पलड़ा भारी है।”
गौरतलब है कि हंदवाड़ा में 6 मई को सेना ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के सबसे बड़े आतंकी रियाज नायकू को मार गिराया था। इस कार्रवाई को सेना, सीआरपीएफ और राष्ट्रीय राइफल्स ने मिलकर अंजाम दिया था। रियाज ने जुलाई 2016 में अनंतनाग में बुरहान वानी की मौत के बाद हिजबुल की कमान संभाली थी। 33 वर्षीय इस आंतकी पर 12 लाख रुपए का इनाम भी था।