केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। नशीले पदार्थों की तस्करी के मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। ड्रग्स की यह तस्करी पाकिस्तान के जरिए हो रही थी। पुलिस ने कुपवाड़ा और बारामूला के विभिन्न इलाकों से से इस रैकेट से जुड़े 17 लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार लोगों में 5 पुलिसकर्मी हैं। इसके अलावा एक स्थानीय नेता, एक ठेकेदार और एक कारोबारी भी गिरफ्तार लोगों में शामिल है। पुलिस ने 2 किलो हेरोइन भी बरामद की है।
Police arrested 17 persons incl 5 policemen, a political activist,a Contractor & a shopkeeper from different areas of Kupwara & Baramulla unearthing another narcotics smuggling module originating from Pakistan. Police also seized 2kg of Heroin like narcotics substance: J&K Police pic.twitter.com/vJIHtVC4XL
— ANI (@ANI) December 23, 2022
जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह ने बताया है, “इस तरह की गतिविधियों में शामिल पाए जाने वाले सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, भले ही वे किसी भी विभाग के हों। हम ड्रग्स की इस चुनौती से उसी तरह निपटेंगे जैसे हमने आतंकवाद की चुनौती का सामना किया है।”
Action will be taken against all those found involved in such activities, irrespective of the department they belong to. We have to face this challenge of drugs in the same way as we faced the challenge of terrorism: Dilbagh Singh, DGP, Jammu and Kashmir pic.twitter.com/hmejSZl664
— ANI (@ANI) December 23, 2022
न्यूज 24 की रिपोर्ट के मुताबिक, कुपवाड़ा के SSP युगल मन्हास ने मॉड्यूल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एक पोल्ट्री दुकान के मालिक के बारे में सूचना मिली थी कि उसके घर में कुछ नशीला पदार्थ है। इसके बाद उसे ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया था। जाँच में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार पोल्ट्री दुकान का मालिक ड्रग्स तस्करी के एक बड़े समूह का हिस्सा था। गिरफ्तार व्यक्ति ने कुछ ड्रग पेडलर्स और बारामूला जिले के कुछ सहयोगियों के नाम का खुलासा किया था।
SSP ने बताया कि इस ड्रग्स तस्करी रैकेट के भंडाफोड़ होने से कश्मीर में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संचालकों की सीधी संलिप्तता फिर से उजागर हुई है। दरअसल पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हैंडलर शाकिर अली खान भारत में अपने बेटे तहमीद खान को नशीले पदार्थों का आपूर्ति करता था।
इससे पहले गुरुवार (22 दिसंबर 2022) को पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर कुपवाड़ा जिले के वन क्षेत्र में आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन (HM) के पाँच आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया था। सुरक्षाबलों ने उनके पास से बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था।