बॉलीवुड ऐक्टर शाहरुख खान के बेटे और ड्रग्स मामले में जमानत पर चल रहे आर्यन खान को जूही चावला ने ट्विटर पर जन्मदिन की बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों की सामूहिक तस्वीर शेयर करते हुए एक खास संकल्प भी लिया। बता दें कि ड्रग्स मामले मे आर्यन की जमानतदार बनी थीं। जूही चावला शाहरुख खान की को-ऐक्टर और खास दोस्त हैं। वहीं, आज (12 नवंबर) अपने जन्मदिन पर आर्यन खान ने मुंबई के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के दफ्तर में हाजिरी भी दी।
जूही चावला ने अपने बच्चों और आर्यन की बचपन की तस्वीर शेयर कर जन्मदिन के बधाई संदेश में लिखा, “हैप्पी बर्थडे आर्यन। हमारी दुआएँ हमेशा तुम्हारे साथ हैं। ऊपरवाले का आशीर्वाद सदा तुम पर बना रहे और वह तुम्हारी रक्षा करे तथा तुम्हें राह दिखाए। लव यू। तुम्हारे नाम के 500 पेड़ लगाने का संकल्प लिया है।” इस तस्वीर में आर्यन खान अपनी बहन सुहाना खान और जूही के बच्चों- जाह्नवी, अर्जुन और अन्य के साथ दिख रहे हैं।
Happy Birthday Aryan !
— Juhi Chawla (@iam_juhi) November 12, 2021
Our wishes in all these years remain the same for you, may you be eternally blessed , protected and guided by the Almighty. Love you .⭐️🌟💕💕😇😇🙏🏻🙏🏻500 trees pledged in your name .🙏🌴🌟 Jay, Juhi , Jahnavi , Arjun and all ours . pic.twitter.com/ogCMNKH29X
इधर जन्मदिन के मौके पर आर्यन खान को शुक्रवार (12 नवंबर 2021) को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के दफ्तर जाते हुए स्पॉट किया गया। बॉम्बे हाईकोर्ट से मिली जमानत की शर्तों में से में एक, आर्यन खान को हर हफ्ते एनसीबी दफ्तर में पेश होने को कहा गया था। इसी के चलते आर्यन खान दक्षिण मुंबई के एनसीबी दफ्तर में साप्ताहिक हाजिरी के लिए शुक्रवार को पहुँचे। आर्यन खान के साथ उनके वकील भी मौजूद थे।
Mumbai | Shah Rukh Khan’s son, Aryan Khan appears before Narcotics Control Bureau, to mark his weekly (every Friday) presence before the agency
— ANI (@ANI) November 12, 2021
Mandatory weekly appearance before NCB was one of the conditions set by Bombay HC while granting him bail in drugs-on-cruise case pic.twitter.com/lx61ZSD4jg
आर्यन को 28 दिनों बाद जेल से जमानत मिली थी। एक्टर ने बेटे की रिहाई के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हालाँकि, कोर्ट ने आर्यन को बेल तो दी, लेकिन उनके सामने 13 शर्तें भी रखीं। जूही चावला ने आर्यन खान की जेल से रिहाई में मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वो आर्यन की जमानतदार बनीं और 1 लाख रुपए के जमानत बॉन्ड पर हस्ताक्षर की थीं।
आर्यन को एनसीबी ने 3 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर ड्रग्स पार्टी को लेकर हिरासत में लिया था। आर्यन के साथ उनके दोस्त अरबाज़ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को एनसीबी ने हिरासत में लिया था। बाद में इन सबको अरेस्ट कर लिया गया था। आर्यन पर ड्रग्स लेने के आरोप लगे हैं। एनसीबी हिरासत ख़त्म होने के बाद आर्यन को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। उनकी ज़मानत पहले मुंबई की निचली अदालत और बाद में सेशंस कोर्ट ने रिजेक्ट कर दी थी। इसके बाद आर्यन खान ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया था। आर्यन कई दिनों तक मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद रहे थे।