फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर महिलाओं को अश्लील मैसेज भेजने वाले दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक छात्र को दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने शनिवार (सितंबर 26, 2020) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान 23 वर्षीय कफील के रूप में हुई। वह महरौली का रहने वाला है और बीए के प्रथम वर्ष का छात्र है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी अतुल ठाकुर ने इस संबंध में बताया कि महरौली की एक महिला ने कुछ दिन पहले एक शिकायत की थी। उसमें उसने बताया था कि उसे कोई करण नाम का लड़का फेसबुक पर भद्दे व अश्लील मैसेज भेजता है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने जब इस मामले में अपनी जाँच शुरू की, तो तकनीकी निगरानी की सहायता से आरोपित पकड़ में आया और शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
फ़र्ज़ी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर भेजता था महिलाओं की अश्लील मैसेज, पकड़ा गया – NDTV https://t.co/tKSly7xZph
— Santosh singh (@Santosh63842235) September 27, 2020
पड़ताल में मालूम चला कि आरोपित का नाम कफील है। जो शिकायत करने वाली महिला पर ऑनलाइन नजर रख रहा था और खुद को जिम ट्रेनर बताता था। उसने फेसबुक पर करण नाम से फर्जी प्रोफाइल तैयार की थी और उसी से वह महिलाओं को फेसबुक पर अश्लील मैसेज भेजता था।
वहीं, हकीकत यह है कि कफील दिल्ली विश्वविद्यालय से डिस्टेंस एजुकेशन का छात्र है। वह वहाँ से बीए कर रहा है। उसके पिता महरौली में मीट शॉप चलाते हैं। पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया है।
पूछताछ के दौरान, आरोपित कफील ने बताया कि वह महिलाओं से दोस्ती करने और उन्हें अश्लील संदेश भेजने के लिए फर्जी फेसबुक आईडी का इस्तेमाल करता था। उसने यह भी बताया कि पहचान का खुलासा होने से बचने के लिए वह हॉटस्पॉट या वाईफाई सेवाओं का इस्तेमाल करता था।