प्रवीण नेट्टारू (Praveen Nettaru) की हत्या के मामले में दो और गिरफ्तारी हुई है। इनके नाम सद्दाम और हैरिस हैं। कर्नाटक के बेल्लारे में भाजपा युवा मोर्चा (BJYM) के नेता नेट्टारू की हत्या कर दी गई थी। इससे पहले इस मामले में शफीक और जाकिर को गिरफ्तार किया गया था।
Karnataka | Two more accused-Saddam & Harris- arrested today. Shafiq and Zakir were arrested on 28th July. Suspected conspirators and assailants identified, search for them underway: Police on BJP youth wing worker’s murder in Bellare
— ANI (@ANI) August 2, 2022
SP ऋषिकेश सोनवणे ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपित बेल्लारे के पास पल्लीमाजालु के निवासी हैं। दोनों के खिलाफ बेल्लारे पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। शफीक और जाकिर से पूछताछ और सबूतों के आधार पर सद्दाम और हैरिस को गिरफ्तार किया गया है। कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने भी गिरफ्तारी की पुष्टि की है। TV9 कन्नड़ ने गृह मंत्री के हवाले से कहा है, “प्रवीण नेट्टारू की हत्या के मामले में बेंगलुरु से दो और आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। हमलावर कौन थे, इसकी जानकारी भी मिल गई है। 2-3 दिनों में, उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जाँच चल रही है, इसलिए ज्यादा जानकारी का खुलासा नहीं किया जा सकता है।”
TV9 कन्नड़ के अनुसार, हैरिस और सद्दाम उस गिरोह का हिस्सा हैं, जिसने भाजपा नेता की हत्या की योजना बनाई थी। बताया जा रहा है कि सद्दाम की पोल्ट्री शॉप में साजिश रची गई थी। हैरिस और उसके गिरोह ने पहले भी नेट्टारू को मारने की कोशिश की थी, मगर इसमें वह सफल नहीं हो पाया था।
इससे पहले सोमवार (1 अगस्त 2022) को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने आश्वासन दि\या था कि हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा। बोम्मई ने कहा था, “पुलिस को खुली छूट दे दी गई है और मामले में जाँच जारी है, जल्द से जल्द हत्यारों को ढूँढ निकाला जाएगा।” पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि दो से तीन दिनों में मामले को आधिकारिक तौर पर NIA को सौंप दिया जाएगा।
प्रवीण की हत्या में अब तक 4 गिरफ्तारियाँ
प्रवीण नेट्टारू को 26 जुलाई को बेल्लारे में हमलावरों ने कुल्हाड़ी से उस वक़्त काट दिया था जब वे दुकान बंद कर घर जा रहे थे। इस मामले में पुलिस ने 28 जुलाई को जाकिर और शफीक को गिरफ्तार किया था। इन दोनों पर हत्या की साजिश रचने का आरोप है। इनके लिंक पीएफआई और एसडीपीआई से भी मिले हैं। शफीक के अब्बा इब्राहिम ने बताया था कि वह प्रवीण की दुकान में काम भी कर चुके हैं। उन्होंने कहा था, “जब मैं प्रवीण की दुकान में काम करता था तब मेरा बेटा और प्रवीण अक्सर बातें किया करते थे। प्रवीण अक्सर मेरे घर भी आता-जाता था। मुझे नहीं पता कि मेरे बेटे को क्यों गिरफ्तार किया गया है। हम मुस्लिम हैं इसलिए हमें निशाना बनाया जा रहा है। शफीक और जाकिर वैसे नहीं हैं, जैसा उन्हें बताने की कोशिश हो रही है।”