कर्नाटक के हुबली में नेहा हिरेमठ नाम की 24 साल की युवती को फयाज नाम के लड़के ने चाकू घोंप-घोंपकर मार डाला। नेहा कॉन्ग्रेस के पार्षद निरंजन हिरेमठ की बेटी थी। फयाज ने कॉलेज कैंपस में ही उसे ताबड़तोड़ चाकू मारे।
पूरी घटना बीवी भूमाराद्दी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की है। नेहा वहाँ से MCA के प्रथम वर्ष में पढ़ाई कर रही थी। वहीं बेलगावी जिले के सावदत्ती का फयाज उसी कॉलेज से बीसीए पढ़ रहा था और किसी समय में वह नेहा का क्लासमेट भी था।
रिपोर्ट्स बताती हैं कि फयाज कॉलेज के बाहर आकर नेहा का इंतजार कर रहा था और जैसे ही नेहा बाहर निकली उसने उसे चाकू घोंप दिया। उसने नेहा के गर्दन पर ताबड़तोड़ चाकू मारे। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद है। फुटेज में नजर आ रहा है कि फयाज अपना चेहरा ढककर आया था। जैसे ही नेहा के गर्दन से खून की धार निकली, वो वैसे ही वहाँ से हाथ में अपना हथियार लेकर फरार हो गया।
Fayaz, A BCA student killed classmate Neha over rejection
— Dr.Nobita Nobi ( MODI’S FAMILY ) (@NobitaNobi1800) April 18, 2024
Kisika Abdul alag nhi h stay safe , stay away, stay away ☝️https://t.co/FOyJheNWV2
वीडियो में देख सकते हैं कि फयाज पहले नेहा के सामने आता है तो नेहा भागने की कोशिश करती है, मगर फयाज उसे पकड़ता है और जमीन पर लिटाकर उसे कई दफा चाकू घोंपता है। घटना के दौरान कई लोग नेहा की चीख सुनकर भागकर आते हैं, पर तब तक फयाज वहाँ से जा चुका होता है। इसके बाद आसपास जमा लोग पीड़िता को KIMS अस्पताल में भर्ती करवाते हैं लेकिन घाव गहरे होने के कारण नेहा बच नहीं पाती।
पुलिस ने अब इस मामले में फयाज के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। बताया जा रहा है कि फयाज युवती पर उसके साथ रिलेशनशिप में आने का दबाव बना रहा था और लड़की ने इससे इनकार कर दिया। ऐसे में फयाज उसका महीनों पीछा करता था। घटना वाले दिन जब नेहा उसके सामने आई तो उसने उसके गले पर वार किए, जो बताते हैं कि उसकी मंशा नेहा को जान से ही मारने की थी।
पुलिस की जाँच में भी सामने आया है कि फयाज अपने दोस्तों से बोलते हुए फिरता था कि जिस लड़की ने उसका ऑफर ठुकराया है वो उसे खत्म कर देगा। मामले के बारे में बताते हैं सिटी पुलिस कमिशनर रेणुका एस सुकुमार ने कहा वे दोनों (पिछले साल तक) बीसीए साथ में पढ़ रहे थे। लेकिन, बीसीए के बाद नेहा ने अपनी पढ़ाई जारी रखी और फयाज ने छोड़ दी।
पुलिस कमिश्नर के हिसाब से आरोपित को पकड़ लिया गया और पूछताछ की जा रही है। जाँच अधिकारी का कहना है कि ये मामला ऐसा लग रहा है जैसे प्रेम नकारे जाने के बाद फयाज ने ऐसी हरकत की है। मामले में नेहा की दोस्तों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि पता लग सके कि मर्डर का असली मोटिव था क्या? नेहा के परिजनों ने अब तक कहा है कि वो फयाज को नहीं जानते हैं। युवती ने कभी उन्हें उसके बारे में नहीं बताया।
घटना के बाद तमाम कॉन्ग्रेस नेता नेहा के परिवार को सांत्वना देने पहुँचे। इस दौरन एबीवीपी ने भी कॉलेज के आगे प्रदर्शन करते हुए आरोपित की गिरफ्तारी की माँग की है।