Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजकिसानों के समर्थन में सिंघु बॉर्डर पर Jazzy B, गानों में कर चुका है...

किसानों के समर्थन में सिंघु बॉर्डर पर Jazzy B, गानों में कर चुका है भिंडरावाले का महिमामंडन

‘जिन्ने मेरा दिल लुटिया गाने’ से नेम और फेम कमाने वाले Jazzy B ने 6 माह पहले अपने गाने “Putt Sardara De” के जरिए ऑपरेशन ब्लू स्टार में मारे गए जरनैल सिंह भिंडरावाले का महिमामंडन किया था। इस गाने में उसने सिखों के लिए अलग देश खालिस्तान की माँग का भी समर्थन किया था।

कृषि कानूनों के समर्थन में जारी कथित किसान आंदोलन में खालिस्तानी समर्थकों की घुसपैठ की खबरें शुरुआत से ही आती रही है। अब अपने गाने से खालिस्तान का समर्थन कर चुके भारतीय-कनाडाई पंजाबी गायक जसविंदर सिंह (Jazzy B) किसानों के समर्थन में सिंघु बॉर्डर पर नजर आया है।

समाचार एजेंसी ANI अनुसार जैजी बी ने आज (22 दिसंबर 2020) दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर पहुँच कर किसानों को संबोधित किया। प्रदर्शनकारियों की माँगों को जायज बताते हुए सरकार से उन्हें मानने की अपील की। इससे पहले उसने प्रदर्शन से आई तस्वीरों को देख सोशल मीडिया पर लिखा था, “वाहेगुरु जी कृपा करिए, पंजाब के अन्नदाता के ऊपर। किसानों को हमारा समर्थन, किसान एकता जिंदाबाद, सभी लोग 26 व 27 को दिल्ली पहुँचो।”

जैजी बी ने इंस्टाग्राम पर किसानों के समर्थन में जो पोस्ट लिखा था उसमें कहा था कि उसने प्रदर्शन स्थल पर बैठे किसानों की तस्वीर साझा की थी, जिसमें उनके उपर वॉटर कैनन से पानी की बौछार की जा रही थी। जैजी बी की इस पोस्ट को हजारों लोगों ने लाइक किया था।

जैजी बी ने किसान आंदोलन के समर्थन में हाल में एक गाना भी इंस्टाग्राम पर जारी किया था। इस गाने का नाम ‘बगावताँ (Bagawatan)’ था। जिसका म्यूजिक हर्ज नागरा ने दिया और इसके लिरिक्स वरिंदर सीमा ने लिखे। इस सॉन्ग में भी जैजी बी किसान आंदोलन की कई तस्वीरें पेश करते दिखा था।

खालिस्तान के समर्थन में बनाया था गाना

उल्लेखनीय है कि ‘जिन्ने मेरा दिल लुटिया गाने’ से नेम और फेम कमाने वाले Jazzy B ने 6 माह पहले अपने गाने “Putt Sardara De”  के जरिए ऑपरेशन ब्लू स्टार में मारे गए जरनैल सिंह भिंडरावाले का महिमामंडन किया था।

इस गाने में उसने सिखों के लिए अलग देश खालिस्तान की माँग का भी समर्थन किया था। गाने को लिखने वाले का नमा अमित बोवा है। यूट्यूब पर अब तक इस गाने को 6,389,676 व्यू मिल चुके हैं। इसके अलावा 70 हजार लाइक हैं इस पर और करीब साढ़े 7 हजार डिस्लाइक मिले हैं।

RevolutionRecordsLtd नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड जैजी बी के गाने में नजर आता है कि वीडियो में लोगों ने बड़े-बड़े हथियार थाम रखे हैं। गाने के बोल के जरिए सिखों को बताया जा रहा है कि भारत में उनके साथ जो भी हुआ, उसके लिए वह कैसे अपना बदला ले सकते हैं।

गाने में कहा जाता है कि किसी को भी सिखों से ख़िलवाड़ नहीं करना चाहिए, क्योंकि उनका इतिहास आक्रमक रहा है। वह भिंडरावाले की तरह हमेशा शिकार के भूखे रहते है। इस गाने में एक जगह भिंडरावाले की भी वीडियो क्लिप है। साथ ही गाने में उन सिखों को भी इंगित किया गया है जो भारतीय जेलों में बंद हैं। करीब 5 मिनट की वीडियों में जैज़ी बी नाम से मशहूर इस गायक ने हर प्रकार से भारत के ख़िलाफ़ माहौल बनाने की कोशिश की है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -