आर्यन खान मामले में रोज एक के बाद एक सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं और आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। अब इस मामले के गवाह केपी गोसावी के बॉडीगार्ड ने एक एफिडेविट देकर दावा किया है कि मुंबई में NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को 8 करोड़ रुपए पहुँचाए जाने थे। साथ ही उसने ये भी आरोप लगाया है कि केपी गोसावी ने आर्यन खान की मुलाकात के बाद अभिनेता शाहरुख़ खान के मैनेजर पूजा डडलानी से मुलाकात की थी।
किरण प्रकाश गोसावी का बॉडीगार्ड प्रभाकर राघोजी सेल अँधेरी ईस्ट में रहता है। 22 जुलाई, 2021 से उसने केपी गोसावी के यहाँ बॉडीगार्ड की नौकरी शुरू की थी। उसने बताया है कि 30 जुलाई, 2021 को वो ठाणे स्थित केपी गोसावी के घर पर शिफ्ट हुआ था। बकौल प्रभाकर, गोसावी ने उसे बताया था कि उनका आयात-निर्यात का व्यापार है और व्यक्तिगत बॉडीगार्ड के रूप में वो उनकी बैठकों में भी साथ जाता था।
उसने बताया है कि 8 सितंबर को केपी गोसावी वाशी में शिफ्ट हो गए और उनके साथ वो भी अपने सारे सामान वहाँ ले गया और नौकरी करता रहा। उसने कहा है कि 27 सितंबर को गोसावी इनोवा गाड़ी से अहमदाबाद के लिए निकले, लेकिन उन्हें यहाँ ही रहने को कहा गया। उसने बताया है कि 1 अक्टूबर को गोसावी का कॉल आया कि वो आ रहे हैं और सुबह 7:30 बजे तक वो तैयार रहे। अगले दिन 7:35 में उन्होंने एक लोकेशन का अड्रेस भेज कर उसे आने को कहा और 500 रुपए भेजे।
बॉडीगार्ड प्रभार के अनुसार, “जब मैंने देखा तो वो लोकेशन NCB के दफ्तर का था। जब मैं वहाँ पहुँचा तो ड्राइवर ने मुझे बताया कि गोसावी NCB अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इसके बाद मैंने गोसावी को इनोवा से एक NCB अधिकारी के साथ कहीं जाते देखा और मुझे इंतजार करने को कहा गया। इसके कुछ देर बाद मुझे समीर वानखेड़े सहित अन्य NCB अधिकारियों को नाश्ता बाँटने को कहा गया।”
बॉडीगार्ड का दावा है कि उसे भी उस जहाज पर ले जाया गया था, जहाँ ड्रग्स पार्टी की बातें कही जा रही थीं। वहाँ उसे कुछ फोटोग्राफ्स दिए गए थे और दरवाजे पर खड़ा करा कर कहा गया था कि इनमें से कोई अंदर जाए तो सूचित करना। इसके बाद 13 लोगों की गिरफ़्तारी की खबर आई। उसका दावा है कि उसी इनोवा कार में NCB अधिकारी आर्यन खान को लेकर गए। उसने बड़ा आरोप लगाया है कि पंच के रूप में उससे 10 खाली कागज पर NCB ने हस्ताक्षर ले लिए।
NCB के आर्यन खान मामले में गवाह KP Gosavi के Bodyguard ने एफिडेविट में बताया कि कैसे आर्यन खान और दूसरे आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया और उसके मुताबिक़ NCB के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को ₹8 करोड़ भी देने थे। आर्यन की गिरफ़्तारी के बाद Gosavi #SRK की मैनेजर पूजा से भी मिला। pic.twitter.com/Jwp1Bx4UPC
— जितेंद्र शर्मा (@capt_ivane) October 24, 2021
इसके बाद उससे आधार कार्ड माँगा गया, जिसे उसने व्हाट्सएप्प के माध्यम से भेजा। बॉडीगार्ड प्रभाकर ने बड़ा आरोप लगाया है कि उसने केपी गोसावी को किसी से 25 करोड़ रुपए की बात करते हुए सुना, जिसमें वो कह रहे थे कि 18 करोड़ रुपए पर बात बन सकती है, क्योंकि 8 करोड़ समीर वानखेड़े को देने हैं। उसने बताया है कि कुछ देर बाद एक मर्सिडीज में पूजा डडलानी और केपी गोसावी की मुलाकात हुई।
बॉडीगार्ड का आरोप है कि उसे ही कैश लाने के लिए भेजा गया था और एक लोकेशन से उसे दो बैग ले जाने थे। वहीं समीर वानखेड़े ने प्रभाकर सैल की बातों का जवाब भी देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि हम सैल के दावों का करारा जवाब देंगे। वानखेड़े ने ‘इंडिया टुडे’ से बात करते हुए इन आरोपों को दुखद और खेदजनक करार दिया। प्रभाकर का कहना है कि उसके पास एक वीडियो भी है, जिसमें गोसावी आर्यन खान को किसी से बात करा रहे हैं।