केरल में गर्भवती हथिनी और हिमाचल प्रदेश में गाय के साथ दिखाई गई हैवानियत की खबर आने के बाद अब असम में एक तेंदुए के साथ दरिंदगी की खबर है। घटना असम के कताबरी एरिया में स्थित रिज़र्व फ़ॉरेस्ट की है। जहाँ कुछ लोगों ने पहले एक तेंदुए को जाल में फँसाकर उसे इतना मारा कि वो तड़प-तड़पकर मर गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना को अंजाम देने वाले लोगों ने तेंदुए को मारने के बाद उसके दाँत निकाल लिए, उसके नाखून निकाल लिए और बाद में उसके शव की पूरे इलाके में परेड भी कराई। इस मामले के प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने 6 लोगों को अरेस्ट किया है।
Look at these shameless people at Katahbari in Guwahati. Killing a leopard is a matter of pride for them, and they are displaying it as a trophy. pic.twitter.com/EoEXiXowoe
— Anirban Roy (@anirban1970) June 7, 2020
इस वाकये का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देख सकते हैं कि लोग किस तरह से तेंदुए को उलटा लटकाकर पूरे इलाके में घुमा रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि इस मामले में छह लोगों को अरेस्ट किया गया है और बाकियों की तलाश जारी है। संभवत: यह तेंदुआ बहुत कमजोर था और कई दिनों से भूखा भी था। उस तेंदुए की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आनी है, इसके बाद हत्या की सही वजह सामने आ पाएगी।
अभी तक जो मालूम चला है, वो यह कि तेंदुआ बहुत दिनों से भूखा था। इसलिए मुमकिन है वो इलाके में खाना ढूँढते हुए आया और लोगों ने यह बात न समझ कर उस पर हमला बोल दिया।
In connection with the killing of a leopard in Katahbari, Nizarapar area, today Gorchuk PS Case no 315/2020 has been registered and police has arrested 6 accused persons.
— Guwahati Police (@GuwahatiPol) June 7, 2020
Further investigation is on. Efforts are on to arrest the remaining accused persons. @assampolice @BikashRon
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, जिला वन अधिकारी राजीब बरुआ बताते हैं कि यह सब गाँव के कुछ लोगों ने किया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग तेंदुए के शव को ले रहे हैं और शोर मचा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ अवैध शिकार का मामला भी दर्ज कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि वन विभाग अधिकारियों के पास रविवार सुबह 5 बजे कॉल अलर्ट आया था कि एक तेंदुए को पकड़ा गया है। जब अधिकारियों ने वहाँ जाकर देखा तो तेंदुए के पैरों पर एक पतली सी रस्सी बँधी हुई थी और वह किसी के बरामदे में सो रहा था। ऐसे में जैसे ही वन विभाग के लोग उसे बचाने पहुँचे, वो रस्सियों से छूटते ही भाग गया।
बाद में, स्थानीय लोगों ने उसका पीछा किया और 10 बजे वन अधिकारियों को सूचना आई कि तेंदुए को मार दिया गया है। बरुआ के अनुसार, तेंदुए ने किसी को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुँचाया था और न ही किसी को तंग किया था।
उल्लेखनीय है कि यह घटना जिस इलाके में घटी वो फटासिल रिजर्व फॉरेस्ट के अंतर्गत आता है, जो कि एक अधिसूचित रिजर्व फॉरेस्ट है। इसलिए अधिकारियों का कहना है कि तेंदुआ ने कुछ गलत नहीं किया था। वो अपनी सही जगह पर ही था। लेकिन स्थानीय लोगों ने बिन कुछ सोचे-समझे उसे मार दिया। बता दें कि रिपोर्ट के अनुसार, असम के जोरहाट, डिब्रुगढ़ और गोलाघाट जिलों में पिछले कुछ दिनों में 4 तेंदुओं को मारने की खबर आई है।