Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजन लाइब्रेरी, न टॉयलेट, न लैब… लेकिन हिंदू छात्राओं के सिर पर हिजाब जरूर:...

न लाइब्रेरी, न टॉयलेट, न लैब… लेकिन हिंदू छात्राओं के सिर पर हिजाब जरूर: CM शिवराज ने की दामोह के ‘गंगा-जमना’ स्कूल की मान्यता रद्द, बोले- लापरवाही बर्दाश्त नहीं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, "दमोह के एक विद्यालय में अनियमितताएँ पाए जाने पर उसकी मान्यता तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी गयी। मेरे भांजे-भांजियों के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी एवं मध्यप्रदेश सरकार ऐसे कृत्यों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।"

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दमोह स्थित ‘गंगा जमना हायर सेकेंडरी स्कूल ‘ की मान्यता रद्द करने की घोषणा की है। इसी स्कूल की टॉपर छात्राओं का हिजाब के साथ पोस्टर वायरल हुआ था जिसका काफी विरोध हो रहा था। स्थानीय प्रशासन की जाँच में स्कूल के संचालन में तमाम अनियमितताऐं मिली थीं। शुक्रवार (2 जून 2023) को किए गए एक ट्वीट में CM शिवराज सिंह ने ऐसी हरकत करने वालों पर कठोर कार्रवाई की भी घोषणा की है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, “दमोह के एक विद्यालय में अनियमितताएँ पाए जाने पर उसकी मान्यता तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी गयी। मेरे भांजे-भांजियों के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी एवं मध्यप्रदेश सरकार ऐसे कृत्यों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

मिलीं ये कमियाँ

इस स्कूल के फैली अनियमितताओं के संदर्भ में 2 जून को लोक शिक्षण सागर संभाग के संयुक्त संचालक ने आदेश जारी किया है। अपने आदेश में उन्होंने गंगा जमुना स्कूल को अशासकीय शिक्षण संस्था बताया है। उन्होंने लिखा है कि स्कूल ने मध्यप्रदेश माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शालाओं की मान्यता नियम 2017 एवं मान्यता संशोधन नियम 2020 में बताए गए नियमों का पालन नहीं किया है। इसी के साथ स्कूल में लाइब्रेरी नहीं थी। भौतिक शास्त्र एवं रसायन शास्त्र की अलग-अलग प्रयोगशालाओं में पुराने फर्नीचर और पुरानी सामग्री पाई गई।

इसी आदेश में आगे बताया गया है कि इन प्रयोगशालाओं में छात्रों द्वारा प्रयोग के लिए जरूरी सामान भी उपलब्ध नहीं थे। स्कूल में कुल छात्र-छात्राओं की सँख्या 1208 थी जिनके लिए अलग-अलग शौचालय भी नही पाए गए। इन छात्रों को पीने के शुद्ध पानी की भी उचित व्यवस्था नहीं थी। एक क्लास में मानकों से ज्यादा छात्र बिठा कर पढ़ाई कराई जा रही थी जिनके बैठने के लिए पर्याप्त फर्नीचर भी नहीं मिले। छात्र-छात्राओं के खेलने के संसाधन भी स्कूल में उपलब्ध नहीं थे। इसी जाँच में बच्चों को स्कूल लाने वाले वाहनों के रख-रखाव को भी संतोषजनक नहीं पाया गया।

जारी पत्र में 2 जून (शुक्रवार) को ही स्कूल की मान्यता रद्द करने के आदेश दिए गए। इस आदेश की कॉपी मध्य प्रदेश के सभी सीनियर व संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को भेज दी गई। गौरतलब है कि इस स्कूल के प्रबंधक का नाम हाजी मुहम्मद इदरीश है। स्कूल की टॉपर छात्राओं के हिजाब में पोस्टर वायरल होने के बाद उन्होंने एक पत्र लिख कर कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से माफ़ी माँगी थी। पत्र में उन्होंने हिजाब को स्कार्फ बताया था जिस से राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो सहमत नहीं हुए। उन्होंने स्कूल को मान्यता देने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई को जरूरी बताया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हाई कोर्ट में नकाब से चेहरा ढककर आई मुस्लिम महिला वकील, जज ने हटाने को कहा तो बोली- ये मेरा मौलिक अधिकार: जानिए फिर...

जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख हाई कोर्ट ने बहस के दौरान चेहरा दिखाने से इनकार करने वाली महिला वकील सैयद ऐनैन कादरी की बात नहीं सुनी।

संभल में जहाँ मिली 3 मंजिला बावड़ी, वह कभी हिंदू बहुल इलाका था: रानी की पोती आई सामने, बताया- हमारा बचपन यहीं बीता, बदायूँ...

संभल में रानी की बावड़ी की खुदाई जारी है। इसे बिलारी के राजा के नाना ने बनवाया था। राजकुमारी शिप्रा ने बताया यहाँ की कहानी।
- विज्ञापन -