Monday, November 18, 2024
Homeदेश-समाजगायब हुई लड़की मुस्लिम युवक के साथ थाने आई, पिता ने जिंदा बेटी को...

गायब हुई लड़की मुस्लिम युवक के साथ थाने आई, पिता ने जिंदा बेटी को ओढ़ा दिया कफन: कहा- अब मेरे लिए मर गई… Video वायरल

निकाह का पता चलने पर परिजनों ने लड़की को समझाने की कोशिश की। लेकिन वह अपने शौहर साहिल को छोड़ने को तैयार नहीं हुई। इसके बाद पिता ने थाने में ही उसे कफन ओढ़ाते हुए कहा कि आज के बाद बेटी उनके लिए मर चुकी है।

मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक पिता ने जिंदा बेटी को कफन ओढ़ा दिया। थाने में हुई इस घटना का वीडियो वायरल है। दरअसल यह लड़की करीब साल भर पहले गायब हो गई थी। परिजनों ने इसकी रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। 25 जून 2023 को लड़की एक मुस्लिम युवक के साथ नाहरगढ़ थाने पहुँची। उसने बताया कि वह निकाह कर चुकी है और अपने शौहर के साथ रहना चाहती है। इसके बाद पिता ने उस पर कफन डाल दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मामला मंदसौर जिले के कयामपुर गाँव का है। आस्था सोनी नाम की लड़की एक दिन अचानक गायब हो गई। उसके पिता ने नाहरगढ़ थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने जब आस्था को खोजा तो उसने साहिल नाम के मुस्लिम युवक से निकाह कर इस्लाम कबूलने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने उसे बयान दर्ज कराने के लिए थाने बुलाया।

इसकी जानकारी मिलने के बाद आस्था के पिता अन्य परिजनों के साथ थाने पहुँच गए। जब उन्हें निकाह का पता चला तो उन्होंने लड़की को समझाने की कोशिश की। लेकिन वह अपने शौहर साहिल को छोड़ने को तैयार नहीं हुई। इसके बाद पिता ने थाने में ही उसे कफन ओढ़ाते हुए कहा कि आज के बाद बेटी उनके लिए मर चुकी है। इस घटना के बाद लड़की अपने शौहर साहिल के साथ थाने से चली गई।

लड़की के पिता ने बताया, “मेरी बच्ची पढ़ने के लिए कॉलेज जाती थी। डेढ़ साल पहले बस स्टैंड से उसका अपहरण हुआ या किसी के साथ भाग गई, कुछ पता नहीं चला था। अब वह अपने वकील के साथ थाने आई और निकाह के बारे में बताया। अब वह लड़की न तो मुझे मान्य है और न ही समाज और धर्म को मान्य है। मैंने उसे मरा मानकर कफन पहनाते हुए उसको अंतिम विदाई दे दी।”

जबलपुर में भी हुई थी ऐसी ही घटना

बता दें कि 11 जून 2023 को मध्य प्रदेश के जबलपुर से भी ऐसा ही घटनाक्रम सामने आया था। मुस्लिम युवक से निकाह करने के चलते लड़की का उसके घरवालों ने कार्ड छपवाकर उसका पिण्डदान कर दिया था। घरवालों ने मृत्युभोज का भी आयोजन किया था। लड़की के परिजनों ने मीडिया से कहा था, “जिस लड़की को किसी पौधे की तरह सींचकर 22 साल तक पाला-पोसा, भगवती की तरह पूजते रहे, उसने बेटी शब्द का ही गला घोंटकर रख दिया।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -