Tuesday, November 5, 2024
Homeदेश-समाजइस्लाम कबूलने का दबाव, नवरात्र में मॉंस खाने को किया मजबूर: अब तीन तलाक...

इस्लाम कबूलने का दबाव, नवरात्र में मॉंस खाने को किया मजबूर: अब तीन तलाक दे हिंदू बीवी से हलाला कराने को कह रहा फारुख

"मुझे कोई पूजा करने की अनुमति नहीं देते थे। जब मैंने नवरात्रि का व्रत रखने की कोशिश की, तो वे घर में माँस और शराब लाते थे। मुझे भी नवरात्रि में माँस खाने को कहा गया।"

मध्य प्रदेश में एक हिंदू महिला ने पति फारुख पर तीन तलाक देकर हलाला कराने का दबाव डालने का आरोप लगाया है। महिला का यह भी कहना है कि शादी के बाद उस पर इस्लाम कबूलने का दबाव बनाया गया। नवरात्र के दौरान माँस खाने को मजबूर किया गया। फारुख से महिला की शादी करीब 8 साल पहले हुई थी। मामला नरसिंहपुर जिले के करेली का है। मामला दर्ज कर पुलिस जाँच कर रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़ित महिला ने 2014 में फारुख से शादी की थी। यह लव मैरिज थी। महिला के अनुसार शादी से पहले फारुख ने कहा था कि वह उसे अपना धर्म बदलने के लिए मजबूर नहीं करेगा। लेकिन शादी के तुरंत बाद पति और ससुराल वाले उस पर धर्मांतरण का दबाव डालने लगे।

पीड़िता का आरोप है कि दहेज को लेकर भी उसे प्रताड़ित किया जाता था। उसने अपनी बेटियों की खातिर यह सब सहन किया। 24 मार्च 2022 को फारुख ने तीन बार तलाक, तलाक, तलाक बोलकर उसे बेघर कर दिया। अब उस पर हलाला का दबाव बनाया जा रहा है। महिला के अनुसार उससे कहा गया कि अगर वह फिर से साथ रहना चाहती है तो उसे हलाला कराना होगा।

उल्लेखनीय है कि ‘निकाह हलाला’ एक ऐसी प्रथा जिसमें अगर मुस्लिम पति अपनी पत्नी को तलाक देता है तो उसे अपनी पत्नी से दोबारा शादी करने के लिए या अगर पत्नी अपने पति से  दोबारा शादी करना चाहती है तो औरत को ‘हलाला’ करना होगा। ‘हलाला’ के लिए पत्नी को पहले किसी दूसरे मर्द से शादी करनी होगी और उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाने होंगे। उसके बाद जब दूसरा व्यक्ति उस महिला को तलाक दे देगा तो वह अपने पहले पति से निकाह कर सकती है। ‘हलाला’ के बाद ही उसके पहले पति से उसका दोबारा निकाह मुकम्मल माना जाएगा। 

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि लड़की को जबरदस्ती नमाज अदा करने के लिए मजबूर किया गया। मना करने पर पति और ससुराल वालों ने मारपीट की। पीड़िता ने कहा, “उन्होंने मुझे जबरन माँस भी खिलाया। मेरा पति मुझे शराब के नशे में नियमित रूप से मारता-पीटता था। मेरे पति ने भी कहा कि दोनों बच्चे भी उसके नहीं हैं। मुझे कोई पूजा करने की अनुमति नहीं देते थे। जब मैंने नवरात्रि का व्रत रखने की कोशिश की, तो वे घर में माँस और शराब लाते थे। मुझे भी नवरात्रि में माँस खाने को कहा गया। वह मुझे हमेशा तीन तलाक देने की धमकी देता था। फारुख की माँ कहती थी कि हम उसकी शादी दस महिलाओं से करा देंगे।”

करेली थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने बताया कि 26 वर्षीय महिला की शिकायत के आधार पर धार्मिक स्वतंत्रता कानून, तीन तलाक कानून, दहेज प्रताड़ना और अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने फारुख समेत उसके परिवार वालों को आरोपित बनाया है। उन्होंने एक आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया है, जबकि बाकी फरार बताए जा रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ सूर्य उपासना का 4 दिन का अनुष्ठान: विस्तार से जानिए क्यों होता है छठ, क्या हैं इसके तात्पर्य

5 नवंबर, 2024 से नहाय-खाय के साथ सूर्योपासना के महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत हो चुकी है। 7 नवंबर तारीख को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। 8 नवंबर को उगते सूर्य को।

15 साल की दलित नौकरानी की हत्या में गिरफ्तार हुआ मोहम्मद निशाद और उसकी बीवी, लेकिन मीडिया ने ‘दीवाली’ को घसीटा: हिंदुओं से ये...

जिस दलित नौकरानी की हत्या में पुलिस ने मुस्लिम दंपती को गिरफ्तार किया है, मीडिया ने उसकी खबर को भी 'दीपावली' से जोड़ दिया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -