मध्य प्रदेश के नीमच में एक हिंदू युवती से झूठ बोलकर शादी करने और धर्मांतरण का दवाब डालने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती के अनुसार अशरफ खान ने खुद को तलाकशुदा बता उससे शादी की। दो महीने बाद उसके शादीशुदा होने का पता चला। इसके बाद वह युवती पर धर्म बदलने का दबाव डालने लगा। उसके साथ मारपीट करने लगा।
आरोप है कि 3 बार युवती का जबरन गर्भपात कराया गया। आखिर में अशरफ के अत्याचारों से तंग आकर पीड़िता ने विश्व हिंदू परिषद (VHP) के मदद माँगी। विहिप जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार, मातृशक्ति जिला संयोजिका रेखा वर्मा की मदद से पीड़िता ने आरोपित के खिलाफ महिला थाने में केस दर्ज करवाया है। विहिप के जिला मंत्री लक्ष्मण राठौर ने कहा कि पीड़िता ने पदाधिकारियों को आकर अपनी आपबीती सुनाते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 24 वर्षीय पीड़िता कैंट क्षेत्र की रहने वाली है। वह ब्यूटी पार्लर चलाती है। वर्ष 2018 में उसकी मुलाकात अशरफ (34) से हुई थी। वह बालाजी रोड बघाना का रहने वाला है। खुद को तलाकशुदा बताकर वह युवती के करीब आया। युवती ने बताया, “20 जून 2021 को वह (अशरफ) मुझे महावीर नगर स्थित एक घर पर ले गया। वहाँ उसने कुछ कागज पर साइन करवाए। इसके बाद बोला- अपना निकाह हो गया।”
पीड़िता ने आगे बताया, “दो महीने बाद मुझे पता चला कि अशरफ शादीशुदा है। उसने झूठ बोलकर मुझसे कागजों पर साइन करवाए थे। इसके बाद अशरफ मुझ पर धर्म बदलने का दबाव डालने लगा। वह कहता था- धर्म तो बदलना ही पड़ेगा। वह नशे में मुझसे मारपीट करता था। 2-3 बार मेरा गर्भपात भी करा चुका है।”
SP सूरज कुमार वर्मा ने महिला थाने को आरोपित के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा है। वहीं महिला थाना प्रभारी अनुराधा गिरवाल का कहना है कि अशरफ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा।