मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस ने शहर में अपराध कम करने के लिए योगी सरकार के नक़्शे-कदम पर चलते हुए बदमाशों और गुंडों के खिलाफ अभियान चला रखा है। इसी कड़ी में बुधवार (नवंबर 18, 2020) को शहर के हिस्ट्रीशीटर और शातिर बदमाश साजिद चंदनवाला के अवैध कब्जों को पुलिस ने गिरा दिया।
इस मामले में इंदौर के डीआईजी ने बताया, “हमने पहले भी इस तरह के अभियान चलाए हैं। अब हमने जिला प्रशासन और नगरपालिका के साथ मिलकर ऐसे लोगों के अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया है, जो आपराधिक गतिविधियों में शामिल हैं।”
Madhya Pradesh: Property of criminal Sajid Chandanwala was demolished in Indore, today
— ANI (@ANI) November 18, 2020
“We’ve run such drives before. Now we’ve teamed up with district admin & municipality to demolish such illegal encroachments of people who are involved in criminal activities,” says DIG Indore pic.twitter.com/E1XbdJ6lGt
माफिया साजिद चंदनवाला ने रानीपुरा क्षेत्र में अवैध रूप से तीन दुकानों और एक मकान पर कब्जा करके रखा था। जहाँ से वह कई अवैध गतिविधियों को संचालित करता था। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने रानीपुरा क्षेत्र में बनी इन दुकानों और मकान को जेसीबी मशीन से गिरा दिया।
उसके अवैध निर्माणों को जमींदोज करने की कार्रवाई 10 महीने पहले भी हुई थी। तब चंदनवाला ने मकान और दुकान पर कब्जा कर उसे खाली करने के एवज में पीड़ित से 40 लाख रुपयों की माँग की थी। इतना ही नहीं, उसने मकान मालिक को धमकाया भी था, तब पुलिस ने खातीवाला टैंक निवासी पीड़िता की शिकायत पर चंदनवाला के खिलाफ केस दर्ज किया था।
पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि उनका रानीपुरा के पत्ती बाजार में पुश्तैनी मकान है। उसी में दो दुकानें भी हैं, जिन पर चंदनवाला ने कब्जा कर रखा है। दुकानों का किराया भी वही वसूलता है, जब भी उसे मकान और दुकान खाली करने को कहा, तो धमकाते हुए 40 लाख रुपए माँगता है। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी देता है। पीड़ित तत्कालीन एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र के पास पहुँचे, तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा था कि उनके पास चंदनवाला के अवैध कब्जों की पूरी लिस्ट है।
बदमाश साजिद चंदनवाला के खिलाफ 40 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं, वह एनएसए और जिला बदर जैसी बड़ी धाराओं में जेल जा चुका है। साजिद ने शहर में करोड़ों की सरकारी जमीन और लोगों की दुकानों पर कब्जा करके रखा था। उसके खिलाफ शहर के लगभग सभी थानों में कोई न कोई मामला दर्ज था। लिहाजा पुलिस ने साजिद के खिलाफ कार्रवाई शुरु की है।
पुलिस का कहना है कि साजिद के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। शहर में जहाँ-जहाँ उसने अवैध कब्जा किया है वहाँ से उन्हें हटाने की कार्रवाई चलती रहेगी। पुलिस का कहना है कि शहर के सभी बदमाशों का रिकॉर्ड बना लिया गया है और सभी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी।