Thursday, November 14, 2024
Homeदेश-समाजईसाई बन, हर महीने ₹20 हजार मिलेंगे, पत्नी को भी घर भेज दूँगा: अभिषेक...

ईसाई बन, हर महीने ₹20 हजार मिलेंगे, पत्नी को भी घर भेज दूँगा: अभिषेक पर ऐसे डाला जा रहा धर्मांतरण का दबाव

पुलिस को दी शिकायत में अभिषेक ने बताया है कि पत्नी को विदा करने के बदले में उस पर धर्म बदल कर ईसाई बनने का दबाव बनाया जा रहा है। धर्म परिवर्तन के बाद उसको प्रतिमाह 20 हजार रुपए मिलने का भी लालच दिया जा रहा।

मध्य प्रदेश के जिला सागर में धर्मान्तरण के लिए दबाव बनाने का मामला चर्चा में आया है। यह दबाव कैंट थानाक्षेत्र के भैंसा गाँव निवासी अभिषेक अहिरवार पर बनाया जा रहा है। अभिषेक का आरोप है कि ईसाई बन चुके उसके फूफा ससुर इस मामले के सूत्रधार हैं। अभिषेक ने अपनी पत्नी को बहला-फुसलाकर मायके में ही रोक लेने की शिकायत पुलिस से की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभिषेक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित फूफा ससुर रमेश मसीह पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह केस मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021, 506 व धारा 34 के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस प्रकरण में 2 अन्य लोगों को भी आरोपित किया है। ये दोनों मुख्य आरोपित रमेश मसीह के सहयोगी बताए जा रहे हैं।

अभिषेक के अनुसार 8 दिसंबर 2020 में को उसका विवाह सागर जिले के खुरई की रहने वाली सपना के साथ हुआ। पूरा विवाह हिन्दू विधि-विधान के साथ सम्पन्न हुआ था। कुछ दिन सब सही चलने के बाद अचानक 4 माह बाद अभिषेक की पत्नी का फूफा धर्मान्तरण का दबाव बनाने लगा। इसके साथ ही उसने सपना को भी अभिषेक के विरुद्ध भड़काना शुरू कर दिया।

धीरे-धीरे सपना को उसकी ससुराल भेजने में भी आनाकानी की जाने लगे। अगस्त 2021 में सपना रक्षाबंधन के लिए अपने मायके खुरई गई थी। कुछ समय बाद उसके फूफा रमेश मसीह ने उसको अपने घर बुला लिया। उसके बाद से सपना को वापस नहीं भेजा गया है।

अभिषेक के अनुसार उसकी पत्नी सपना भी आरोपितों के बहकावे में आ गई है। उसका कहना है कि साथ रहना है तो धर्म बदल लो। फूफा ससुर रमेश मसीह ने इसी के साथ चेतावनी दी है कि अगर वह ईसाई नहीं बना तो सपना की दूसरी जगह शादी वे कर देंगे।

अभिषेक ने पत्नी को वापस लाने के अपने स्तर से तमाम प्रयास किए। लेकिन उनका फूफा ससुर धर्म परिवर्तन की जिद पर अड़ा रहा। अभिषेक के अनुसार आरोपित फूफा ससुर रमेश मसीह लगभग 20 वर्ष पहले ईसाई बना था। अभिषेक किसी भी हाल में अपना धर्म बदलने के लिए तैयार नहीं है। थक हार कर उसने मामले की शिकायत पुलिस में की।

पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में 19 वर्षीय अभिषेक ने बताया है कि उसकी पत्नी को उसके फूफा ससुर रमेश मसीह ने बहला-फुसलाकर अपने घर में रख लिया है। पत्नी को विदा करने के बदले में उस पर धर्म बदल कर ईसाई बनने का दबाव बनाया जा रहा है। धर्म परिवर्तन के बाद उसको प्रतिमाह 20 हजार रुपए मिलने का भी लालच दिया जा रहा।

इस मामले में एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा ने कहा है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रत्येक बिंदु पर गहन जाँच करवाई जा रही है। इस प्रकरण में जब ऑपइंडिया ने कैंट थाना प्रभारी को सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया कि मामले से जुड़े आरोपितों व अन्य लोगों को बुलाकर पूछताछ की जा रही है। आरोपित रमेश मसीह ने इस से पहले किसी पर दबाव आदि बनाया या नहीं इसकी भी जाँच चल रही है। मामले से जुड़े लोगों की कॉल डिटेल आदि पर भी पड़ताल हो रही है। जाँच के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कश्मीर को बनाया विवाद का मुद्दा, पाकिस्तान से PoK भी नहीं लेना चाहते थे नेहरू: अमेरिकी दस्तावेजों से खुलासा, अब 370 की वापसी चाहता...

प्रधानमंत्री नेहरू पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद सुलझाने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर सौंपने को तैयार थे, यह खुलासा अमेरिकी दस्तावेज से हुआ है।

‘छिछोरे’ कन्हैया कुमार की ढाल बनी कॉन्ग्रेस, कहा- उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया: चुनावी सभा में देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को लेकर की...

कन्हैया ने फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा, "हम धर्म बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं और डेप्युटी सीएम की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बना रही हैं।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -