मध्य प्रदेश सरकार ने आईएएस अधिकारी नियाज खान (Niyaz Khan) को ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर विवादित ट्वीट करने के मामले में गुरुवार (24 मार्च 2022) को कारण बताओ नोटिस जारी किया। राज्य सरकार ने उनकी टिप्पणियों को नफरत फैलाने वाली और अखिल भारतीय लोक सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन करने वाली मानते हुए यह नोटिस जारी किया है। 7 दिनों के भीतर उनसे जवाब देने को कहा है।
Madhya Pradesh government issued a show-cause notice to IAS officer Niyaz Khan, for his alleged tweet on ‘The Kashmir Files’ that said, “A film should be made on the suffering of Muslims as well”. He has been asked to submit his reply within 7 days.
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 25, 2022
नोटिस मिलने के बाद नियाज ने दो ट्वीट किए। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, “जब आप कुरान में गहरी आस्था रखते हैं और सभी से प्यार करते हैं तो आपका दिल मजबूत बन जाता है। हमेशा न्याय के साथ खड़े रहो, ईश्वर तुम्हें शक्ति देगा। सभी गालियाँ आशीर्वाद में बदल जाएँगी। इंसान से नहीं सिर्फ भगवान से डरो। अल्लाह को बहादुरी पसंद है।”
इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया, “मैं नफरत और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ वन मैन आर्मी हूँ। हमारे देश की एकता मेरे लिए सर्वोपरि है, यहाँ तक कि मेरी जान से भी ऊपर है। सारी जिंदगी मैंने सभी समुदायों को एक साथ लाने की पूरी कोशिश की, क्योंकि हम सभी का एक ही खून और डीएनए है। मैं नफरत फैलाने वालों की दया पर नहीं हूँ। मैं इस देश को अपने दिल से प्यार करता हूँ।” हालाँकि, इस ट्वीट को अब उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से डिलीट कर दिया है।
इससे पहले, ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर विवादों में आने के बाद मध्य प्रदेश के IAS अफसर नियाज खान ने अपनी सफाई दी थी। उन्होंने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा, “मैं फिल्म के खिलाफ नहीं हूँ। इसका सपोर्ट करता हूँ। फिल्म अच्छी बनी है, जो ब्राह्मणों के दर्द को दिखाती है और दिल छूती है। मैंने जो बयान दिया है, वह लॉजिकल है। इस तरह की फिल्में बनानी चाहिए। मैं तो यह कहता हूँ कि देश के हर हिस्सों में इस तरह की घटनाओं पर फिल्म बने, ताकि लोगों में संवेदनाएँ आएँ।”
मालूम हो कि मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग में उप सचिव नियाज खान ने पिछले हफ्ते एक ट्वीट में कहा था, “भारत में कई राज्यों में बड़ी संख्या में मुसलमानों पर हुए अत्याचार और उनकी हत्याओं को दिखाने के लिए एक फिल्म बनानी चाहिए। मुसलमान कीड़े-मकोड़े नहीं, बल्कि इंसान हैं और देश के नागरिक हैं।” इसके बाद प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार (23 मार्च 2022) को मीडिया से चर्चा के दौरान नियाज को नोटिस जारी करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि ये गंभीर विषय है। नियाज़ खान मर्यादा का उल्लंघन कर रहे हैं। वह अधिकारियों के लिए तय लक्ष्मण रेखा को लाँघ रहे हैं। राज्य सरकार इस संबंध में उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करेगी और उनसे जवाब तलब किया जाएगा।