Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजमिलिए सब इंजीनियर राजकुमार यादव से, दावा- पिछले जन्म में ओवैसी थे उनके बालसखा...

मिलिए सब इंजीनियर राजकुमार यादव से, दावा- पिछले जन्म में ओवैसी थे उनके बालसखा नकुल: वायरल हुआ लीव एप्लीकेशन

राजकुमार यादव ने एप्लीकेशन में लिखा कि रविवार को वे जनपद के किसी भी कार्य मे उपस्थित नहीं हो पाएँगे, क्योंकि उन्हें कुछ दिनों पहले आभास हुआ है क‍ि आत्मा अमर होती है। साथ ही उन्हें पिछले जन्म का आभास हुआ है, जिसमें असदुद्दीन ओवैसी उनके पिछले जन्म के सखा नकुल थे।

मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में रविवार की छुट्टी पाने के लिए एक सब-इंजीनियर ने अजीबोगरीब लीव एप्लीकेशन लिखा है। उन्होंने लिखा कि उन्हें अपने पिछले जन्म का आभास हुआ है। असदुद्दीन ओवैसी पिछले जन्म में उनके बचपन के दोस्त नकुल थे। सब इंजीनियर ने उस जन्म में मोहन भागवत को शकुनी मामा बताया है। मजेदार बात यह है कि सीनियर ऑफिसर ने भी सब-इंजीनियर के एप्लीकेशन का उन्हीं की भाषा मे जवाब देते हुए हर रविवार ड्यूटी पर रहने का आदेश दिया है। 

सुसनेर जनपद में पदस्थ उपयंत्री (सब-इंजीनियर) राजकुमार यादव ने एप्लीकेशन में लिखा कि रविवार को वे जनपद के किसी भी कार्य मे उपस्थित नहीं हो पाएँगे, क्योंकि उन्हें कुछ दिनों पहले आभास हुआ है क‍ि आत्मा अमर होती है। साथ ही उन्हें पिछले जन्म का आभास हुआ है, जिसमें असदुद्दीन ओवैसी उनके पिछले जन्म के सखा नकुल थे और मोहन भागवत शकुनी मामा। इसलिए अपने जीवन को जानने के लिए गीता पाठ करना चाहते हैं। साथ ही अपने अंदर के अहंकार को मिटाने के लिए गेहूँ का दाना घर-घर जाकर भीख माँगेंगे। चूँकि यह उनकी आत्मा का सवाल है इसलिए उन्हें रविवार का अवकाश दिया जाए। 

अहंकार म‍िटाने के ल‍िए रव‍िवार को करें काम 

जनपद पंचायत के सीईओ पराग पंथी ने इसका जवाब देते हुए लिखा, “प्रिय उपयंत्री, आप अपना अहंकार मिटाना चाहते हैं यह बहुत प्रसन्नता का विषय है, इसमें हमारा अकिंचन सहयोग भी साधक हो सकता है। यह विचार ही मन में हर्ष उत्पन्न करता है। व्यक्ति प्रायः अहंकार से वशीभूत होकर यह सोचता है कि वह अपने रविवार को अपनी इच्छा से बिता सकता है। इस अहंकार को इसके बीजरूप में नष्ट करना आपकी उन्नति के लिए अपरिहार्य है। अतः आपकी आत्मिक उन्नति की अभिलाषा को दृष्टिगत रखते हुए आपको आदेशित किया जाता है कि आप प्रत्येक रविवार कार्यालय में उपस्थित रहकर कार्य करें। जिससे रविवार को अवकाश मनाने के आपके अहंकार का नाश हो सके। आपकी आत्मिक उन्नति में साधक बनने की प्रसन्नता के साथ, आपका पराग पंथी (सीईओ, सुसनेर)।”

इसके अलावा उन्होंने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उपयंत्री राजकुमार यादव ने अवकाश का आवेदन दिया है। इसे लेकर जिला पंचायत सीईओ व कलेक्टर को अवगत करवा दिया है। मामले में वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

बताया जा रहा है कि राजकुमार यादव के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिसका उन्हें तीन दिन के अंदर जवाब देना है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दत्तु सिंह रणदा ने लाइव हिंदुस्तान से बात करते हुए सब-इंजीनियर राजकुमार यादव को साइको बताया। उनका कहना है कि यादव काम नहीं करने को लेकर इस तरह की उल-जुलूल हरकतें करता रहता है। यह पत्र भी उसने काम करने से बचने के लिए लिखा है।

उन्होंने कहा कि जनपद पंचायत सुसनेर में पदस्थ उपयंत्री ने रविवार को अवकाश के लिए जनपद सीईओं को दिए आवेदन में अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया है। इस तरह का व्यवहार आचरण नियम के अंतर्गत नही आता है। उक्त कर्मचारी पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इधर छुट्टी के इस आवेदन के सामने आने के बाद आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है और कार्रवाई की माँग कर रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -