मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में रविवार की छुट्टी पाने के लिए एक सब-इंजीनियर ने अजीबोगरीब लीव एप्लीकेशन लिखा है। उन्होंने लिखा कि उन्हें अपने पिछले जन्म का आभास हुआ है। असदुद्दीन ओवैसी पिछले जन्म में उनके बचपन के दोस्त नकुल थे। सब इंजीनियर ने उस जन्म में मोहन भागवत को शकुनी मामा बताया है। मजेदार बात यह है कि सीनियर ऑफिसर ने भी सब-इंजीनियर के एप्लीकेशन का उन्हीं की भाषा मे जवाब देते हुए हर रविवार ड्यूटी पर रहने का आदेश दिया है।
In Agar Malwa of Madhya Pradesh, a sub-engineer has written a leave application to his superior saying that he gained recollection of his past life and wanted to do Bhagavad Gita paath to know more about his life & also beg alms to erase ego every Sunday pic.twitter.com/qOmMpyZB9j
— ANI (@ANI) October 11, 2021
सुसनेर जनपद में पदस्थ उपयंत्री (सब-इंजीनियर) राजकुमार यादव ने एप्लीकेशन में लिखा कि रविवार को वे जनपद के किसी भी कार्य मे उपस्थित नहीं हो पाएँगे, क्योंकि उन्हें कुछ दिनों पहले आभास हुआ है कि आत्मा अमर होती है। साथ ही उन्हें पिछले जन्म का आभास हुआ है, जिसमें असदुद्दीन ओवैसी उनके पिछले जन्म के सखा नकुल थे और मोहन भागवत शकुनी मामा। इसलिए अपने जीवन को जानने के लिए गीता पाठ करना चाहते हैं। साथ ही अपने अंदर के अहंकार को मिटाने के लिए गेहूँ का दाना घर-घर जाकर भीख माँगेंगे। चूँकि यह उनकी आत्मा का सवाल है इसलिए उन्हें रविवार का अवकाश दिया जाए।
अहंकार मिटाने के लिए रविवार को करें काम
जनपद पंचायत के सीईओ पराग पंथी ने इसका जवाब देते हुए लिखा, “प्रिय उपयंत्री, आप अपना अहंकार मिटाना चाहते हैं यह बहुत प्रसन्नता का विषय है, इसमें हमारा अकिंचन सहयोग भी साधक हो सकता है। यह विचार ही मन में हर्ष उत्पन्न करता है। व्यक्ति प्रायः अहंकार से वशीभूत होकर यह सोचता है कि वह अपने रविवार को अपनी इच्छा से बिता सकता है। इस अहंकार को इसके बीजरूप में नष्ट करना आपकी उन्नति के लिए अपरिहार्य है। अतः आपकी आत्मिक उन्नति की अभिलाषा को दृष्टिगत रखते हुए आपको आदेशित किया जाता है कि आप प्रत्येक रविवार कार्यालय में उपस्थित रहकर कार्य करें। जिससे रविवार को अवकाश मनाने के आपके अहंकार का नाश हो सके। आपकी आत्मिक उन्नति में साधक बनने की प्रसन्नता के साथ, आपका पराग पंथी (सीईओ, सुसनेर)।”
इसके अलावा उन्होंने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उपयंत्री राजकुमार यादव ने अवकाश का आवेदन दिया है। इसे लेकर जिला पंचायत सीईओ व कलेक्टर को अवगत करवा दिया है। मामले में वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि राजकुमार यादव के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिसका उन्हें तीन दिन के अंदर जवाब देना है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दत्तु सिंह रणदा ने लाइव हिंदुस्तान से बात करते हुए सब-इंजीनियर राजकुमार यादव को साइको बताया। उनका कहना है कि यादव काम नहीं करने को लेकर इस तरह की उल-जुलूल हरकतें करता रहता है। यह पत्र भी उसने काम करने से बचने के लिए लिखा है।
उन्होंने कहा कि जनपद पंचायत सुसनेर में पदस्थ उपयंत्री ने रविवार को अवकाश के लिए जनपद सीईओं को दिए आवेदन में अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया है। इस तरह का व्यवहार आचरण नियम के अंतर्गत नही आता है। उक्त कर्मचारी पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इधर छुट्टी के इस आवेदन के सामने आने के बाद आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है और कार्रवाई की माँग कर रहे हैं।