महाराष्ट्र की ‘लेडी सिंघम’ के रूप में जानी जाने वाली 28 वर्षीय महिला फॉरेस्ट रेन्ज ऑफिसर ने पिछले बीते गुरुवार (25 मार्च 2021) को सुसाइड कर ली थी। इसके बाद से ही इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर कई सवाल पूछे जा रहे हैं। दीपाली चव्हाण मोहिते ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से ही खुद को गोली मार ली थी। घटना अमरावती के हरिशाल गाँव की है, जहाँ टाइगर रिजर्व भी स्थित है। दीपाली की खून से लथपथ लाश उनके आधिकारिक फ्लैट में मिली थी।
रिश्तेदारों और सहकर्मियों ने उनकी लाश देखने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। आत्महत्या के समय वह 5 महीने की गर्भवती भी थीं। दीपाली की लाश के पास से कथित रूप से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उन्होंने एक वरिष्ठ IFS अधिकारी पर यौन शोषण और प्रताड़ना का आरोप लगाया है। मेलघाट टाइगर रिजर्व में कार्यरत रहीं मोहिते ने सुसाइड नोट में DCF (डिप्टी कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट्स) विनोद शिवकुमार पर कार्रवाई की माँग की है, ताकि किसी और के साथ ऐसा न हो।
शिवकुमार पर अपने पद का दुरुपयोग करने, मानसिक प्रताड़ना देने और यौन शोषण करने के आरोप लगाए गए हैं। दीपाली ने पिछले कुछ महीनों में कई बार MTR फील्ड डायरेक्टर MS रेड्डी के समक्ष इसकी शिकायत की थी। आरोप है कि रेड्डी ने शिकायत को नज़रअंदाज़ कर आरोपित का ही साथ दिया। शिवकुमार पर शराबी होने का आरोप लगाते हुए दीपाली ने सार्वजनिक रूप से गाली-गलौज करने और शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए दबाव डालने का आरोप भी लगाया है।
आरोप है कि जब दीपाली ने शिवकुमार की इन हरकतों का विरोध किया तो DCF ने उन्हें कठिन असाइनमेंट्स देना शुरू कर दिया और सैलरी रोक कर व्यस्ततम वर्क शेड्यूल दे दिया। वो रात को मिल कर अश्लील बातें करने का दबाव बनाता था। एक टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में अकेले बुला कर सेक्सुअल फेवर माँगता था। साथ ही दीपाली ने ये बड़ा आरोप भी लगाया कि शिवकुमार ने SC/ST एक्ट के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाने की धमकी दी थी।
@IfsAssociation @mpforestdept We offer heartfelt condolences to the bereaved family of the late Dipali Chavan mam. She was daredevil RFO thus nicknamed as Lady Singham of Maharashtra Forest. Rest in peace mam. Om Shanti 🙏 pic.twitter.com/haghuIb9TW
— MP Rangers Association (@MPRanger4) March 26, 2021
दीपाली ने लिखा है कि मंगिया गाँव के कुछ लोगों ने उन पर SC/ST एक्ट लगाने की धमकी दी थी। आरोप है कि जब दीपाली शिवकुमार को इसके बारे में बताया, तो उसने कहा कि वो देखेगा कि SC/ST एक्ट की किन धाराओं के तहत दीपाली को जेल होगी और वो सज़ा सुनिश्चित करेगा। ग्रामीणों ने दीपाली को नजरबन्द कर दिया था और सूचना मिलने पर शिवकुमार ने इसे ड्रामा करार दिया था।
एक सहकर्मी के मुताबिक फरवरी 2020 में शिवकुमार ने दीपाली को सैकड़ों किलोमीटर की तीन दिन की पेट्रोल ड्यूटी के लिए बाध्य किया था। उस समय वह गर्भवती थी। बाद में उसका गर्भपात हो गया, जिसके कारण वह गहरे अवसाद में थी। उप-मुख्यमंत्री अजित पवार ने इस मामले में जाँच की बात कही है। महाराष्ट्र सरकार ने फ़िलहाल MS रेड्डी को सस्पेंड कर दिया है। वहीं विनोद शिवकुमार को भी सस्पेंड कर गिरफ्तार कर लिया गया है। दीपाली जंगल के तस्करी और फॉरेस्ट माफिया गिरोह के खिलाफ कार्रवाई के बाद मशहूर हुई थीं।