बुलंदशहर ट्रिपल मर्डर मामले के मुख्य अभियुक्त को धर दबोचा गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को यह बड़ी कामयाबी मिली। सलमान मलिक नामक मुख्य आरोपित को बुधवार (मई 29, 2019) को सीलमपुर क्षेत्र से गिरफ़्तार किया गया। इससे पहले पुलिस बिलाल नामक आरोपित को शिकंजे में ले चुकी है, जिसने तीन मासूमों के हत्या की योजना बनाई थी। पुलिस के अनुसार, सलमान 15 दिनों पहले बुलंदशहर आया था और बिलाल ने उसके रहने के लिए जगह की व्यवस्था की थी। बिलाल को बार-बार परिजनों (माँ की तरफ का रिश्तेदार) द्वारा आगाह किया जा रहा था कि वह ग़लत संगत में रह रहा है। इसीलिए, उन्होंने उसे इफ्तार पार्टी के दिन सलमान को निमंत्रित करने से मना कर दिया।
#Breaking #बुलन्दशहर : दिल्ली में पकड़ा गया तीन मासूम बच्चों की हत्या का मुख्य आरोपी सलमान. दिल्ली क्राइम ब्रांच टीम ने किया गिरफ्तार. घटना में प्रयुक्त स्कूटी और पिस्टल भी बरामद.पुलिस ट्रिपल मर्डर के दो आरोपी इमरान और बिलाल को पहले ही भेज चुकी है जेल
— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) May 30, 2019
मामला कुछ यूँ है कि रोजा इफ्तार में न बुलाए जाने के कारण बुलंदशहर, मेरठ (उत्तर प्रदेश) के सलेमपुर क्षेत्र में होस्ट परिवार के तीन बच्चों की गोली मार कर निर्ममता से हत्या कर दी गई थी। मृतकों में अब्दुल (8 वर्ष), आसमा (7 वर्ष) और अलीबा (8 वर्ष) तीन बच्चे शामिल थे। इनमें से दो लड़कियाँ और एक लड़का था। हत्या के बाद बच्चों के शव घटनास्थल से 15 किलोमीटर दूर ले जाकर सलेमपुर थाने के अंतर्गत आने वाले धतूरी गाँव के एक कुएँ में फेंक दिए गए थे। हत्या का खुलासा तब हुआ जब बच्चों की लाश शनिवार सुबह पुलिस ने कुएँ से बरामद किया।
यह साफ़ हो गया था कि हत्याकांड को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ही आपसी रंजिश के चलते अंजाम दिया, लेकिन उसके बाद भी कुछ लोग इसे जबरदस्ती हिन्दू-मुस्लिम विवाद का रूप देने से लेकर ‘मोदी का न्यू इंडिया’ तक को घसीटने के कुटिल प्रयास किए गए। ऐसे में क्षेत्र और प्रदेश में बेवजह का साम्प्रदायिक तनाव फैलने का खतरा मंडराने लगा था।